Postal Week 2022Postal Week 2022

उत्तराखंड डाक परिमंडल द्वारा 09 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ के रूप मे शुभारंभ के साथ 09 से 13 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह (Postal Week 2022) मनाया जा रहा है।

Uttarakhand Postal Circle will celebrate Postal Week 2022

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियो के माध्यम से जन साधारण तक भारतीय डाक के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे मे जनमानस को जागरूक किया जायेगा | विश्व डाक संघ का संस्थापक सदस्य होने के नाते सर्वप्रथम 09 अक्टूबर को ‘विश्व डाक दिवस’ के साथ इस भव्य सप्ताह का शुभारंभ होगा। 10 अक्टूबर को ‘वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जायेगा जिसमे सभी जिलो मे मेला लगाकर जन साधारण को डाक विभाग द्वारा मुहैया की जाने वाली बचत योजनाओं, सुकन्या समृद्धि खाता, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा की पॉलिसी के बारे में जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया है।

Postal Week 2022
Postal Week 2022

11 अक्टूबर को फिलाटेली दिवस’ के दौरान लोगो व स्कूली बच्चों में डाक टिकटो की जानकारी इसके प्रति रुझान व लगाव बढ़ाने हेतु डाक टिकट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं तथा डाक टिकटो की प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। इस दिन लोगो को ढाई आखर (पत्र लेखन) और दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना के बारे में भी जागरूक तथा प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा।

Postal Week 2022
Postal Week 2022

12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस के दौरान थोक ग्राहको के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं के बारे मे समझने, नये ग्राहको को विभाग से जोड़ने तथा मेल संबन्धित जानकारी भी साझा करने का प्रयास किया जायेगा। लोगों को डिजिटल माध्यम (QR code) से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री तथा पार्सल के भुगतान के बारे में जानकारी दी जायेगी।

Postal Week 2022
Postal Week 2022

डाक सप्ताह का समापन करते हुये 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस मनाया जायेगा जिसमे विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष आधार कैम्प लगाकर तथा मेलो के माध्यम से आधार नामांकन और अद्यतन किया जायेगा। उप मण्डल स्तर पर भी विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे जिसमे जनसुरक्षा खातों, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन खाते खोले जायेंगे एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने हेतु वित्तीय साक्षरता अभियान भी चलाया जायेगा।

Postal Week 2022
Postal Week 2022