Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

उत्तराखंड के किसानों के लिए सरकार की ओर से कई नई योजनाएं निकाली गई है, (Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023) पॉलीहाउस निर्माण और फल–सब्जी के उत्पादन में भी मिलेगी 80 प्रतिशत की छूट, जिसके लिए उद्यान विभाग में जमीन के कुछ मानक तय किए हैं |

Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

अब उत्तराखंड में पॉलीहाउस के माध्यम से बागवानी कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना उत्तराखंड के किसानों के लिए आसान होगा। दरअसल राज्य सरकार और किसानों को 80% की छूट में पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रोत्साहित करने जा रही है।

यही नहीं पॉलीहाउस के निर्माण में 80% की छूट के साथ फल सब्जी या अन्य उत्पादन लगाने पर भी 80% की छूट दी जाएगी। किसानों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी बागवानी विभाग के कार्यालय में संपर्क करना होगा।

योजना का लाभ उठाने के लिए मूल निवासी होना आवश्यक | Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

उत्तराखंड पॉलीहाउस स्कीम 2023 के अंतर्गत यदि आप लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए किसान के पास जमीन होना आवश्यक है और साथ ही यह योजना केवल उत्तराखंड के मूल निवासी के लिए ही बनाई गई है उत्तराखंड सरकार हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में खेती और बागवानी को रोजगार के तहत बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है।

नैनीताल में बनाए जाएंगे 1940 पॉलीहाउस | Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में खेती और बागवानी को रोजगार के तहत बढ़ावा दिए जाने के अंतर्गत अब पूरे राज्य में करीब 17000 पॉलीहाउस के माध्यम से किसानों और युवाओं को रोजगार देने जा रही है। जिसके तहत नैनीताल जनपद में करीब 1940 पॉलीहाउस बनाए जाने हैं। उत्तराखंड पॉलीहाउस योजना के तहत किसान अपने पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जी, फल और फूलों की खेती कर सकेंगे।

जिला बागवानी अधिकारी ने दी ज्यादा जानकारी | Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

देहरादून के जिला बागवानी अधिकारी उत्तराखंड पॉलीहाउस स्कीम 2013 की जानकारी देते हुए बताएं कि उत्तराखंड सरकार ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत इस योजना से युवाओं और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को 80% अनुदान के तहत पॉलीहाउस लगाने के साथ प्लाटिंग पदार्थ पर भी 80% की छूट देने जा रही है।

इस योजना के तहत लोग अधिक से अधिक वादा पॉलीहाउस के माध्यम से फल सब्जी और फूलों कि खेती कर सकेंगे उन्होंने कहा कि किसानों के पास उपलब्ध भूमि के अनुसार उनको पॉलीहाउस लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

किसानों के पास कितनी भूमि होने चाहिए? Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

योजना का लाभ उठाने के लिए पहाड़ी क्षेत्र के किसानों के पास 50 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर तक जबकि तराई किसानों के लिए 100 वर्ग मीटर से 500 वर्ग मीटर की भूमि होनी चाहिए जिस पर उपलब्धता वाले पॉलीहाउस बनाए जा सकते हैं।

आपको बता दे की उद्यान विभाग के अनुसार योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति उत्तराखंड राज्य में स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए, किसान के पास स्वयं की भूमि होनी चाहिए और किसानों के पास सिंचाई साधन भी होने चाहिए।

यहां करें आवेदन | Uttarakhand Polyhouse Scheme 2023

उत्तराखंड के स्थाई निवासी किसान उत्तराखंड पॉलीहाउस स्कीम 2023 के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर लोगों ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी जिला उद्यान अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

योजना की ऑफिशियल वेबसाइट shm.uk.gov.in