Uttarakhand National Games 2024

38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में सचिवालय में आयोजित हुई बैठक।

Uttarakhand National Games 2024

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अयोजित हुई बैठक।
शुक्रवार 26 मई को सचिवालय में डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में वर्ष 2024 में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में डॉ एसएस संधू ने आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों एवं संबंधित निर्माण कार्य का जायजा लिया साथ ही निर्माण कार्य को निर्धारित समय से पूर्व करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए।

इवेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर दिया ज़ोर।
बैठक में मुख्य सचिव ने उत्तराखंड को पर्यटक राज्य बताते हुए राष्ट्रीय खेलों की गुणवत्ता के साथ भव्यता पर भी विशेष ध्यान देने को कहा और साथ ही कहा कि देश भर से जो प्रतिभागी इसमें भाग लेने आएंगे उसमें उत्तराखंड की अच्छी छवि जानी चाहिए और इस इवेंट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाने पर भी बल दिया। और साथ इस इवेंट से आने वाली धनराशि राज्य के हित में इस्तेमाल किए जाने की भी बात कही। इस आयोजन से उत्तराखंड में रोजगार बढ़ेगा और साथ ही राज्य के संस्कृति का भी प्रचार-प्रसार होगा।

निर्माण कार्यों को समय से पूर्व पूरा करने के दिए निर्देश।
डॉ एसएस संधू ने निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि निर्माण कार्य समय से पूर्व पूर्ण होने के लिए बजट की कमी नही की जाएगी और साथ ही उपकरणों की खरीद का कार्य तत्काल रूप से शुरू किया जाएगा ,साथ ही विदेशी उपकरणों की खरीद का कार्य भी तुरंत शुरू किया जाएगा।
पौड़ी में स्थित हाई एल्टीट्यूड राशी स्टेडियम के बारे में बताते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों से पहले प्रखंड में प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और साथ ही इसमें हिस्सा लेने वाले प्रतियोगिताओं को प्रमाण पत्र भी मुहैया कराया जाएगा। इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव सचिन कुर्वे, श्री हरिचंद्र सेमवाल, अपर सचिव खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Also Check