मंगलवार को उत्तराखंड शहरी विकास विभाग द्वारा प्रदेशभर के नगर निगम नगर, नगर पालिका, नगर पंचायतों के तकरीबन 50 अधिकारियों का तबादला किया गया है।
Officers Transfer in local bodies on a large scale
शहरी विकास विभाग के तहत यह पहली दफा है कि जब इतने बड़े स्तर पर स्थानीय निकायों मैं अधिकारियों का ट्रांसफर यहां से वहां किया गया है। मंगलवार शाम शहरी विकास विभाग द्वारा जारी हुए तकरीबन 43 पन्नों के शासनादेशों में प्रदेश भर के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत परिषदों में EO, TS, TI सहित कई समकक्ष और अधीनस्थ 48 से 50 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं।
प्रभारी सचिव और शहरी विकास विभाग के निदेशक विनोद कुमार सुमन ने बताया कि शासन स्तर पर यह ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही उन्हीने बताया कि इन सभी ट्रांसफर को लेकर तकरीबन पिछले 8 से 9 महीने से फाइलें चल रही थी जिन पर फाइनल निर्णय लेते हुए आज सभी के ट्रांसफर के आदेश किए गए हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है और शहरी विकास विभाग में इस तरह से अधिकारियों को यहां से वहां निरंतर किया जाता रहा है।
आपके नगर निगम, नगर पालिका या फिर आप अगर नगर पंचायत में रहते हो तो वंहा पर किस अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है और उसका आदेश की कॉपी के लिए हमे हमारे whatsapp ग्रुप पर जॉइन करें, हम आपको आदेश की कॉपी उपलब्ध करवाएंगे, हमारे Whatsapp ग्रुप का लिंक 👇 https://chat.whatsapp.com/J9QoZqQlWsC7ueU2LWNl78