Covid-19 Update :

गुरुवार को प्रदेश में 411 कोविड के नए मरीज सामने आए। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 13631 हो चुकी है।

Covid 19 status in uttarakhand 21 Aug 2020
Covid-19 update 21 Aug 2020

उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेज रफ्तार अपने पैर पसार पर जा रहा है और हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोविड संक्रमण की सबसे भयावह स्थिति मैदानी जिलों में देखने को मिल रही है।

Covid 19 Status in uttarakhand

गुरुवार को उत्तराखंड में 411 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए जिसमें सबसे ज्यादा 125 उधम सिंह नगर से पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई। तो वही हरिद्वार से 115, देहरादून से 87, और नैनीताल से 47 नए कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई है। तो वहीं पहाड़ी जिलों की अगर बात करें तो गुरुवार को अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 1, चमोली में 9, चंपावत में 2 पौड़ी में 6 और टिहरी में 17 कोरोना के नए मरीज सामने आए।

कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13636 हो चुकी है। जिसमें से 9433 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, और 3966 मरीजों का अभी भी प्रदेश में अलग अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। तो वही कोविड-19 कोरोनावायरस से अब तक प्रदेश में 118 मौतें हो चुकी है।

Also Check