Uttarakhandcovid19updates

उत्तराखंड में कोरोनावायरस लगातार नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। शुक्रवार को 5775 नए मामलों के साथ उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 79379 हो गयी है। तो वहीं शुक्रवार को 116 लोगों ने कोविड के चलते दम तोड़ा है

Covid updates for 14 may 2021

शुक्रवार को उत्तराखंड में कोविड-19 कोरोनावायरस के 5775 पॉजिटिव केस सामने आए तो वही आज कोविड-19 की वजह से 116 लोगों की मौत हो गई उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.60% है तो वही प्रदेश में अब 79379 एक्टिव केस यानी ये लोग कोविड-19 बीमारी से अभी भी जूझ रहे हैं।

screenshot 20210514 201224 office3013992898769307051

शुक्रवार को अगर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में आए कोविड-19 के पॉजिटिव केसों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 267, बागेश्वर में 38, चमोली में 201, चंपावत में 115, देहरादून में सबसे ज्यादा 1583 हरिद्वार में 844, नैनीताल में 531, पौड़ी गढ़वाल में 359, पिथौरागढ़ में 225, रुद्रप्रयाग में 285, टिहरी गढ़वाल में 349, उधम सिंह नगर में 962 और उत्तरकाशी में 286 कोरोना के नए मामले सामने आए।

screenshot 20210514 201249 office7500116501844775412