शुक्रवार को प्रदेश में 447 कोविड के नए मरीज सामने आए। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 14083 हो चुकी है।

शुक्रवार को उत्तराखंड में 447 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए जिसमें सबसे ज्यादा 106 उधम सिंह नगर से पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई। तो वही हरिद्वार से 101, देहरादून से 95, और नैनीताल से 50 नए कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई है। तो वहीं पहाड़ी जिलों की अगर बात करें तो गुरुवार को अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 2, चमोली में 5, चंपावत में 9, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 6, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी में 06 और उत्तरकाशी में 40 कोरोना के नए मरीज सामने आए।

कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14083 हो चुकी है। जिसमें से 9676 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं, और 4164 मरीजों का अभी भी प्रदेश में अलग अलग जगहों पर इलाज चल रहा है। तो वही कोविड-19 कोरोनावायरस से अब तक प्रदेश में 192 मौतें हो चुकी है।