Uttarakhand CMs covid 19 report is negative

उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय में 2 लोगों के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कोविड टेस्ट करवाया जो कि नेगिटिव आया है।

IMG 20200724 WA0012 1

उत्तराखंड में बढ़ता कोविड-19 कोरोनावायरस के कहर से मुख्यमंत्री कार्यालय भी अछूता नहीं रह पाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के स्टाफ में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप था। इस घटना के तत्काल बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने खुद को सेल्फ कॉरेन्टीन कर लिया था और मुख्यमंत्री ने उसी दिन एक एंटीजन टेस्ट भी करवाया था जो कि नेगेटिव आया था। इसके बावजूद भी सीएम ने एहतियात बरतते हुए खुद को 3 से 4 दिनों तक सेल्फ कॉरेन्टीन किया और RT-PCR टेस्ट भी कराया गया जिसकी रिपोर्ट आज नेगेटिव आई है।

IMG 20200723 WA0022

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अब कल से एक बार फिर से अपने कामकाज पर लौटेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कल वह 29 अगस्त को उत्तराखंड सचिवालय में आगामी महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अखाड़ा परिषद के साथ बैठक करेंगे।