Uttarakhand CM office appointment

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी Uttarakhand CM office का आम लोगों की सहुलित के लिए उनसे मिलने आने वाले लोगों की सुविधा के लिए समय सारणी यानी टाइम टेबल बना दिया है।

Uttarakhand CM office contact & Appointment

सांसदो से मिलने का समय

मुख्यमंत्री सोमवार और मंगलवार को सुबह 9 से 09ः30 और सांय 06 बजे से 07 बजे तक सांसद और मन्त्रिगणों से मिलेंगे।

विधायकों से मिलने का समय

मुख्यमंत्री बुधवार और गुरुवार को सुबह 9ः00 से 10ः00 तक और सांय 6ः00 से 7ः00 तक विधायक गणों और पूर्व विधायकों से मुलाकात करेंगे।

अधिकारी कर्मचारियों और संगठन का समय

मंगलवार और शुक्रवार को मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11ः00 बजे से अपराहन 2ः00 बजे तक अधिकारियों, कर्मचारियों और संगठनों के पदाधिकारियों से सचिवालय में बैठक, शासकीय कार्य के बाद मुलाकात कर सकेंगे। शनिवार और रविवार को मुख्यमंत्री आवास और मुख्यालय पर मुख्यमंत्री की उपलब्धता पर पूर्वाहन 9ः00 से 10ः00 तक 6ः00 से 7ः00 तक पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भेंट करेंगे।

जनता दरबार रोज लगेगा, यहां करें फोन Uttarakhand CM office

पार्टी कार्यकर्ता, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जनता मिलन कार्यक्रम प्रतिदिन मुख्यमंत्री की उपलब्धता के आधार पर पूर्वान्ह अथवा अपराहन में आयोजित होंगे इसके लिए दूरभाष नंबर 0135-2750033 पर प्रतिदिन अनुरोध नोट किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा निर्धारित समय एवं स्थान से अनुरोधकर्ता को यथा समय अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री के लिए गिफ्ट बुके नही एक पौधा लेकर आएं

यह जानकारी मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि इस समय-सारणी के अलावा मुख्यमंत्री से अलग से मिलने के लिए की निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अपॉइंटमेंट Appointment लेकर ही मीटिंग फिक्स हो पाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री से मिलने आने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है कि वो गिफ्ट और बुके लेकर न आये, बहुत जरूरी हो तो पुष्पगुच्छ की जगह एक मात्र फूल या फिर “पौधा“ लेकर आ सकते हैं।