उत्तराखंड की सियासत पर कोरोना कुंडली मार कर बैठा है। अभी तक मुख्यमंत्री कार्यालय तो अभी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत भी कोरोना की चपेट में हैं।
उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्हें फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है तो वहीं कुछ देर बाद उनके आवास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है।
आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के पुत्र पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं, तो वहीं शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत का भी कोविड टेस्ट किया गया जो कि पॉजिटिव निकला है। भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने खुद इस संबंध में ट्वीट करते हुए अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। इसके अलावा उन्होंने बीते रोज हुई बैठकों और अलावा आखिरी सप्ताह में संपर्क में आए सभी लोगों से अपना टेस्ट करवाने और एहतियात बरतने की अपील की है।