उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती 20 जून से शुरू हो रही है। अग्निवीर भर्ती का पहला चरण अल्मोड़ा आर्मी सेंटर से शुरू हो रहा है (Uttarakhand Agniveer requirement Process) जहां पर दौड़ के लिए 20 जून को अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है तो वहीं इसके लिए कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी जारी की गई है जो किस तरह से है |
Uttarakhand Agniveer requirement Process
उत्तराखंड में अग्निवीर भर्ती की शुरुआत 20 जून से की जा रही है जिसका पहला सेंट्रल अल्मोड़ा में किया गया है। जिसके लिए अल्मोड़ा जिले और आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है। आगामी 20 जून से सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के अंतर्गत रानीखेत आर्मी सेंटर पर होने वाली भर्ती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। चुनौती भरी इस भर्ती रैली का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए सभी सैन्य अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ साथ पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। स्थानीय जिल प्रशासन ने दूर–दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए शहर में रैन बसेरों में ठहरने की व्यवस्था की है तो वहीं होटल-ढाबों में भी खाने-पीने दरें निर्धारित कर ओवर रेटिंग के खिलाफ सख्त हिदायत दे दी गई है फिर भी कोई निर्धारित दर से ज्यादा पैसे लेता है तो उस पर कार्यवाही तय है।।
सुबह ढाई बजे होंगी एंट्री, 6 बजे के बाद नही होगी एंट्री | Uttarakhand Agniveer requirement process
अग्निवीर भर्ती के लिए 20 जून को सुबह ढाई बजे से अभ्यर्थियों की सैन्य परिसर में एंट्री शुरु कर दी जाएगी तो वहीं एंट्री केवल सुबह 6 बजे तक खुली रहेगी जो 6 बजे के बाद आएगा उसे वापिस घर लौटना पढ़ सकता है। जारी हुई सूचना के अनुसार अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन अल्मोड़ा जिले के युवा दौड़ लगाएंगे। दौड़ में पास होने के लिए अभ्यर्थी को तय समय मे अपनी दौड़ पूरी करनी होगी ओर पहले दिन अल्मोड़ा के युवाओं को दौड़ में शामिल होने का मौका मिलेगा।
पास के जिलों के लिए भी रानीखेत सेंटर | Uttarakhand Agniveer requirement process
सेना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के तहत आनेवाले चार जिले – बागेश्वर, नैनीताल, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए रानीखेत सेंटर तय किया गया है। रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में यह भर्ती आयोजित की जा रही है।
पहले ऐसे होगी दौड़, फिर बाकी फ़िटनेस टेस्ट | Uttarakhand Agniveer requirement process
सुबह ढाई बजे से भर्ती सेंटर यानी रानीखेत के सोमनाथ स्टेडियम में एंट्री खोल दी जाएगी जो कि सुबह 6 बजे से खुली रहेगी और 6 बजे एंट्री बंद हो जायेगी। भर्ती सेंटर पर समय से पहुंचे अभ्यार्थियों की दौड़ के लिए 100-100 का ग्रुप बनाया जाएगा और सभी 100 लोगों को एक ही ग्रुप में दौड़ना होगा। दौड़ के लिए इसके लिए भर्ती सेंटर के मैदान पर 400 मीटर का एक ट्रैक तैयार किया गया है जिस पर सभी अभ्यर्थियों को 1600 मीटर यानी 4 चक्कर तय समय मे पूरे करने होंगे। दौड़ में पास हुए अभ्यर्थियों को अन्य फिजीकल टेस्ट के अगले चरण में भेजा जाएगा जहां सबसे पहले छाती की माप फिर हाइट बीम, और फिर लंबी कूद ओर ज़िग – ज़ैग टेस्ट होंगे। अभ्यर्थी को इन सब टेस्ट में क्वालीफाई करने होगा तब जाकर डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। डॉक्युमेंट चैक करने के बाद मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
मेडिकल टेस्ट में हुईं ये गलतियां तो हो जाओगे बाहर | Uttarakhand Agniveer requirement process
1. शरीर पर किसी भी हिस्से पर अश्लील टैटू या कोई शब्द गुदवाया होगा तो उसे नही लिया जाएगा।
2. टैटू को जलाने और शरीर पर जख्म कर के हटाने की कोशिश पर भी मनाही।
3. अभ्यर्थी को अपने साथ बॉल पेन और फोटो चिपकाने के लिए गोंद लेकर आनी है।
4. अभ्यर्थी को स्नान करके आने की हिदायत दी गयी है साथ ही शरीर की सफाई का ध्यान रखने के लिए कहा गया है।
5. सर के बाल और दाढ़ी के बाल कटवाने और शरीर के सभी बालों को साफ करने को कहा गया है।
6. कान के मैल को केवल कान के डॉक्टर से ही साफ करवाने की निर्देश।
7. शरीर मे किसी भी तरह का कोई गहना, धागा , ताबीज या धार्मिक चिन्ह ना हो। शरीर मे कही भी गले कान में में कोई धातु न पहने।
8. हाथ और पैर के नाखून कटे हों साथ ही किसी भी प्रकार का कोई का कलर, नेल पॉलिश, मेहंदी नही लगी हो।
9. अगर अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का संक्रमण यानी इंफेक्शन है तो इसकी जानकारी मेडिकल टेस्ट से पहले देनी होगी।