प्रदेश के उपनल कर्मियों को लेकर मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। जिसमें उपनल कर्मियों का मानदेय बढ़ाया गया है।
UPNL workers salary hiked in Uttarakhand
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि कैबिनेट बैठक में आज उपनल कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी की गई है। गणेश जोशी ने बताया कि कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि 10 साल तक के उपनल कर्मियों का वेतन 2 हजार बढ़ाया जाएगा और 10 साल से अधिक अनुभव वाले व्यक्तियों की तनख्वाह 3 हजार बढ़ाई जाएगी।
लंबा था इंतजार
लंबे समय से विचार चल रहा उपनल कर्मियों की मांग पर आखिरकार मंगलवार को फैसला आ चुका है। सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कैबिनेट उपसमिति की रिपोर्ट पेश की गई जिसमें उपनल कर्मियों के मानदेय को लेकर मंजूरी दी गई। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि उपनल कर्मियों की मांग को मान लिया गया है और उपनल कर्मियों की वेतन बढ़ोतरी को मंजूरी कैबिनेट में मिल गई है।