देर रात तकरीबन 12:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचे। वह आज उत्तराखंड में आई भीषण आपदा को लेकर समीक्षा करेंगे और आपदा ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण भी करेंगे। देर रात जोलीग्रांट पहूंचे अमित शाह के स्वागत में एयरपोर्ट पर भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।
Union Home Minister Amit Shah reached Dehradun in the midnight, will inspect the disaster affected areas
उत्तराखंड में आई आपदा के चलते देर रात तकरीबन 12:30 बजे देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित, बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सांसद अजय भट्ट सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता जोली नेताओं ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर लाइन से खड़े होकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। तो वहीं देर रात को अमित शाह देहरादून राजभवन में मौजूद अतिथि गृह में पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। वह आज उत्तराखंड में आई आपदा पर बैठक लेंगे और आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वे भी करेंगे।
अमित शाह के आज के कार्क्रम
- सुबह 9:30 बजे गृहमंत्री राजभवन से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
- 9:45 बजे जीटीसी हेलीपैड से बीएसएफ हेलीकॉप्टर के माध्यम से 11:30 तक गृहमंत्री, आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
- 11:40 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।
- 11:45 से 12:45 बजे तक जॉलीग्रांट एयरपोर्ट स्थिति राज्य अतिथि गृह में बैठक करेंगे।
- 1:00 बजे गृहमंत्री अमित शाह जौली ग्रांट एयरपोर्ट से आईएएफ एयरक्राफ्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
आपको बता दें कि उत्तराखंड में 3 दिन तक हुई भारी बारिश के बाद प्रदेश में आई भीषण त्रासदी से राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक सख्ते में है। जहां एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परसो से ही आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में डटे हुए हैं तो वही अब केंद्र सरकार से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचेंगे और उत्तराखंड में आई इस आपदा की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार देर रात उत्तराखंड पहुच चुके हैं। शाह उत्तराखंड में बैठक करेंगे और हालातों का जायजा लेंगे। तो वही अमित शाह उत्तराखंड में हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे और देर शाम वापिस लौट जाएंगे।
अभी दुबारा भी आना है अमित शाह को उत्तराखंड
केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड में प्रस्तावित दौरा 29 और 30 अक्टूबर का था। अमित शाह का यह दौरा पूरी तरह से चुनावी दौरा प्रस्तावित था लेकिन उत्तराखंड में आई अचानक भीषण आपदा में के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आपदा में हुए नुकसान का जायजा लेने उत्तराखंड आ रहे हैं। हालांकि यह दौरा उनके प्रस्तावित चुनावी दौरे से बिल्कुल अलग है। लेकिन आने वाली 29 और 30 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ करने आना था। प्रदेश में आई आपदा के बाद अमित शाह के इस अचानक दौरे से आने वाली 29 व 30 अक्टूबर को अमित शाह के चुनावी दौरे पर असर पड़ेगा या नही कुछ कहा नहीं जा सकता है।