केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज, 12 सितंबर 2023, मंगलवार को देहरादून (Union Education Minister Uttarakhand Tour) पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर ननूरखेड़ा से शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया साथ ही 142 पीएम श्री स्कूल और तीन नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास का शिलान्यास भी किया |
Union Education Minister Uttarakhand Tour
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज देहरादून पहुंचे जहां राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर उनका स्वागत किया इस दौरान सीएम धामी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और नई शिक्षा नीति समेत अन्य कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की वहीं उन्होंने खेड़ा से शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया।
टिहरी लोकसभा सीट की बैठक लेने देहरादून पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री | Union Education Minister Uttarakhand Tour
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान टिहरी लोकसभा सीट की बैठक लेने आज, 12 सितंबर को देहरादून पहुंचे। बैठक से पहले धर्मेंद्र प्रधान राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी के सरकारी आवास पहुंचे। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलने के लिए सीएम धामी के सरकारी आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई नेता पहुंचे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने विद्या समीक्षा केंद्र का किया लोकार्पण | Union Education Minister Uttarakhand Tour
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर केंद्र शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में विद्या समीक्षा केंद्र का उद्घाटन किया पीएम श्री विद्यालय और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवास विद्यालय का भी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिलान्यास किया शिलान्यास समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
आईएमए और एनडीए कैडेट्स को मिलेगी प्रोत्साहन राशि | Union Education Minister Uttarakhand Tour
केंद्र शिक्षा मंत्री के उत्तराखंड दौरा आईएमए और एनडीए कैडेट्स के लिए सौगात लेकर आया है। शिक्षा मंत्री के दौरे के बाद राज्य में धामी सरकार इसी साल से आईएमए और एनडीए कैडेट्स पुरस्कार योजना शुरू करने जा रही है जिसके तहत 77 कैडेट्स को 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
142 पीएम श्री स्कूलों का किया शिलान्यास | Union Education Minister Uttarakhand Tour
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तराखंड के कम पुष्कर सिंह धामी ने ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में 142 पीएमसी स्कूलों का और सुभाष चंद्र बोस आवास से छात्रावास का शिलान्यास किया इससे पहले उत्तराखंड के 11 जिलों में सरकारी आवासीय छात्रावास चल रही है। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री के साथ ही बातचीत में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य और भी बेहतर डेवलपमेंट करने की योजना बना रहा है।
ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2023 के लिए रियल एस्टेट डेवलपर के साथ बैठक | Union Education Minister Uttarakhand Tour
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखंड में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिति 2023 के लिए रियल एस्टेट डेवलपर और इन्वेस्टर्स के साथ बैठक की। जहां उन्होंने उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट से आने वाले इन्वेस्टमेंट और उसे बढ़ाने वाले व्यापार की चर्चा की।