UKSSSC Forest Inspector Recruitment

UKSSSC ने 11 जुलाई को आयोजित की गई वन दरोगा (UKSSSC Forest Inspector Recruitment) की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है जिसमे 359 अभियार्थियों का चयन हुआ है और साथ ही चयनित अभ्यर्थियों की फिजिकल टेस्ट की तारीख भी तय कर दी है |

UKSSSC Forest Inspector Recruitment

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSC  ने 11 जुलाई को आयोजित कुंजी वन दरोगा की परीक्षा का बाकी परिणाम घोषित कर दिया है , चयनित 359 अभियार्थ्यों का फिजिकल टेस्ट 7 और 8 अगस्त को होगा।

आयोग ने कुल विज्ञापित पदो के सापेक्ष 615 का परिणाम घोषित करते हुए फिजिकल परीक्षा कराने की सूचना जारी कर दी थी। जिसके बाद आज वन दरोगा भर्ती परीक्षा का बाकी रिजल्ट भी जारी कर दिया है।

3 से 7 अगस्त को होंगे फिजिकल टेस्ट | UKSSSC Forest Inspector Recruitment

UKSSSC Forest Inspector Recruitment

घोषित रिज़ल्ट के अनुसार ऐसे चयनित अभ्यर्थी जिनका 16 से 25 जुलाई 2021 के बीच ऑनलाइन वन दरोगा परीक्षा के आधार पर फिजिकल टेस्ट में क्वालिफाइड हो गए थे उनको दोबारा इस परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे 256 अभ्यर्थियों का सत्यापन आयोग द्वारा 3, 4 और 7 अगस्त को किया जाएगा।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा फिजिकल टेस्ट | UKSSSC Forest Inspector Recruitment

UKSSSC Forest Inspector Recruitment

 

359 अभ्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 7 और 8 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद आयोग अंतिम चरण परिणाम जारी करेगा, इससे पहले आयोग ने जो रिजल्ट जारी किया था, किसी तकनीकी पेज के कारण सारे सत्यापन नहीं हो पाया था। आयोग ने समाधान करते हुए पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

आयोग ने रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया है। UKSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.uk.gov.in है।

यह भी पढ़े…

T–20 world Cup 2024 के लिए चुने गए स्टेडियम, कुल 20 टीम लेने जा रही हिस्सा, जून महीने में होना है वर्ल्ड कप | T–20 World Cup 2024