UKPSC Magnificat Apply Date Of Drug inspector

UKPSC के द्वारा औषधि भर्ती आवेदन तारिक बढ़ा दी गई है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान हुई गलती को सुधारने का मौका लोक सेवा आयोग दे रहा है,किंतु एक अभ्यर्थी केवल एक ही बार आवेदन पत्र में सुधार कर सकेगा |

UKPSC Magnificat Apply Date Of Drug inspector Recruitment

राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत इस बात की जानकारी देते हुए ने बताया की औषधि निरीक्षक ग्रेड–2 भर्ती के आवेदन के समय हुई गलती को सुधारने का एक मौका लोक सेवा आयोग दे रहा है। आपको बता दे की औषधि निरीक्षक भर्ती का आवेदन 6 अक्टूबर तक होने थे, इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र में हुई गलती का सुधार 12 से 21 अक्टूबर तक कर सकते है। लेकिन यह मौका 1 अभ्यर्थी को केवल एक ही बार दिया जायेगा।

डाक से मिलेंगे एडमिट कार्ड | UKPSC Magnificat Apply Date Of Drug inspector Recruitment

UKPSC Magnificat Apply Date Of Drug inspector Recruitment

UKPSC ने आयोग मानचित्रकार –प्रारूपकार की परीक्षा की तारीक भी तय कर दी है। यह परीक्षा 5 नवंबर को हल्द्वानी, देहरादून और हरिद्वार के कई केंद्रों में कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए इस बार एडमिट कार्ड डाक से नही भेजे जायेंगे बल्कि 20 अक्टूबर को ऑनलाइन मध्यम से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

31 अक्टूबर से होगा फॉरेस्ट ऑफिसर फिजिकल टेस्ट | UKPSC Magnificat Apply Date Of Drug inspector Recruitment

UKPSC Magnificat Apply Date Of Drug inspector Recruitment

UKPSC के द्वारा वन आरक्षी भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की तारिक का भी ऐलान कर दिया गया है। यह टेस्ट राजीव देहरादून के गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कराया जायेगा। इस फिजिकल टेस्ट में 1878 अभ्यर्थियों का टेस्ट होगा, फिजिकल टेस्ट के लिए एंट्री लेटर 16 अक्टूबर से जारी किए जाएंगे।