ukpsc group c

मंगलवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने UKsssc से ट्रांसफर हुई समूह ग की अलग अलग भर्तियों के विज्ञापन निकालने की तारीखों का एलान कर दिया है।

ukpsc group c Exam schedule

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ukpsc से जारी परीक्षा कैलेण्डर

  • पुलिस आरक्षी-पीएसी/आई.आर.बी/अग्निशामक का विज्ञापन 07 अक्टूबर, 2022 को जारी होगा और इसकी परीक्षा 18 दिसम्बर, 2022 को होगी।
  • राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल का विज्ञापन 14 अक्टूबर, 2022 को निकलेगा तो वहीं परीक्षा 08 जनवरी, 2023 को निर्धारित की गई है।
  • वन आरक्षी का विज्ञापन 21 अक्टूबर, 2022 को निकलेगा और परीक्षा 22 जनवरी, 2023 को होगी।
  • सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक का विज्ञापन 28 अक्टूबर, 2022 को निकलेगा तो वहीं यह परीक्षा अगले साल 12 फरवरी, 2023 को होगी।

दरअसल सोमवार 20 सितंबर को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोग की एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी है।

Dr. Rakesh Kumar, Chairman, Uttarakhand Public Service Commission
Dr. Rakesh Kumar, Chairman,
Uttarakhand Public Service Commission

आपको बता दें कि बैठक में सदस्यगण प्रो. (डॉ) जगमोहन सिंह राणा, डॉ० रवि दत्त गोदियाल, अनिल कुमार राणा, श्रीमती नन्दी राजू श्रीवास्तव, डॉ० ऋचा गौड़ एवं आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत, परीक्षा नियंत्रक एस०एल० सेमवाल, विधि सलाहकार श्रीमती सविता चमोली तथा उपसचिव डॉ० प्रशान्त उपस्थित रहे। उक्त बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी।

तो वहीं उक्त फेसला लेने के बाद आयोग के अध्यक्ष डाॅ राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डाॅ एस एस संधु से भी भेंट की। डाॅ कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियो के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है। अभी प्रथम चरण की परिक्षाओ की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही अन्य परिक्षाओ की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी। मुख्य सचिव ने कहा कि शासन द्वारा  आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।