उत्तराखंड बोर्ड (UK Board) के 10वीं और 12वीं कक्षा के मुख्य विषयों में फेल हुए बच्चों और के द्वारा दिए गए सुधार परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष उत्तराखंड में पहली बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा फल सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया था |
UK Board improvement result
7 सितंबर को उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा के सुधार परीक्षाफल का परिणाम घोषित कर दिया गया है उत्तराखंड में इस वर्ष पहली बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाफल के लिए सुधार परीक्षा का आयोजन किया गया था शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के मौजूदगी में परीक्षा फल को घोषित किया गया।
10वी के 76.23% तो वही 12वी के 76.95% छात्र हुए पास | UK Board improvement result
उत्तराखंड बोर्ड के द्वारा घोषित किए गए परीक्षा पर सुधार परीक्षा के परिणाम में दसवीं कक्षा में जहां 76.23 प्रतिशत छात्र पास हुए तो वही 12वीं कक्षा में 76.95 प्रतिशत छात्र पास हुए। आपको बताने की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाफल सुधार परीक्षा में छात्र बड़ी संख्या में उत्तीर्ण हुए हैं।
हाई स्कूल इंप्रूवमेंट परीक्षा में 8,780 छात्रों ने प्राप्त की फर्स्ट डिवीजन | UK Board improvement result
राज्य में पहली बार आयोजित की गई परीक्षाफल सुधार परीक्षा में हाई स्कूल परीक्षा फल सुधार परीक्षा में 11956 फेल छात्रों और 1631 पास हुए छात्रों ने आवेदन किया था जिसमें से 11517 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8780 छात्र फर्स्ट डिवीजन लाने में सफल हुए हैं। हाई स्कूल परीक्षा फल सुधार परीक्षा 2023 का रिजल्ट 76.23% रहा है हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 85.17% था।
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट और परीक्षाफल सुधार परीक्षा के मिलाकर अब हाई स्कूल का रिजल्ट को कल 92.5% हो गया है। ओवरऑल रिजल्ट प्रतिशत में 6.57 की वृद्धि हुई है।
इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट परीक्षा में 6923 छात्रों ने प्राप्त की फर्स्ट डिवीजन | UK Board improvement result
इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट परीक्षा में 9346 फेल हुए बच्चे और 743 पास हुए बच्चों ने आवेदन किया। 8986 छात्रों ने इंटरमीडिएट के इंप्रूवमेंट परीक्षा दी थी, जिसमें 6923 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है। इंटरमीडिएट की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 80.5% था और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट रिजल्ट 76.95 इसके बाद इंटरमीडिएट का ओवरऑल रिजल्ट 86.57% हो गया है। इंप्रूवमेंट परीक्षा के रिजल्ट के बाद इंटरमीडिएट ओवरऑल रिजल्ट में 5.7% की वृद्धि हुई है।
यहां चेक करें परिणाम | UK Board improvement result
इंप्रूवमेंट परीक्षा परीक्षा देने वाले छात्र यूके बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यह है uk बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in