उत्तराखंड बोर्ड साल 2025 (UK Board Exam Registration) में होने वाले बोर्ड परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परीक्षा की तरफ से पत्र जारी कर यह निर्देश जारी किए गए हैं। नवीन और ग्यारहवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं केवल 10 रुपए का शुल्क देकर खुद ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे |
UK Board Exam Registration will be start soon
रेगुलर स्कूल के छात्र ही कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | UK Board Exam Registration will be start soon
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की तरफ से जारी किए गए पत्र के अनुसार केवल संस्थागत या रेगुलर रूप से स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों के लिए ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया होगी। प्राइवेट या व्यक्तिगत तौर से पढ़ रहे छात्र ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर सकेंगे उनको ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को ही अपनाना होगा। पत्र में डिजिटल है कि सभी छात्राएं खुद ही ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे पंजीकरण के साथ छात्रों को ₹10 का शुल्क भी जमा करना होगा।
बोर्ड परीक्षा से पहले होगा 9वी और 11वी के छात्रों का पंजीकरण | UK Board Exam Registration will be start soon
आपको बता दे की उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा से पहले कक्षा 9वी और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया को किया जाता है। इस दौरान बोर्ड परीक्षा के लिए पहले ही छात्रों की संख्या और उनकी सूचनाओं को जमा किया जाता है। यह व्यवस्था उत्तराखंड बोर्ड के तहत पंजीकृत विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए ही लागू की गई है।
शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर | UK Board Exam Registration will be start soon
उत्तराखंड शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए निर्दोषों में कहा गया है की हर छात्र से ली जाने वाली शुल्क राशि को 10 अक्टूबर 2023 तक राजकोष में जमा किया जाना है। अंतिम तिथि 10 अक्टूबर के बाद कोई भी शुल्क जमा नहीं किया जाएगा और शुल्क जमाना करने वाले छात्रों के पंजीकरण आवेदन भी जमा नहीं होंगे। फिलहाल ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल खोलने की सूचना परिषद के द्वारा अलग से दी जाएगी।