Banshidharcommentonindrahridesh

भाजपा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का मंच से एक बयान वायरल हो रहा है। जिसमें वह नेता प्रतिपक्ष इंद्रा हिरदेश पर अभद्र टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं।

मंगलवार को अपने प्रदेश व्यापी दौरे को लेकर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंसीधर भगत भीमताल में मौजूद थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मर्यादा की सभी हदें लांग दी। भीमताल में मंच से संबोधित करते हुए बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा देश के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में है इस पर भाजपा अध्यक्ष प्रदेश बंशीधर भगत ने कहा कि “अरे बुढ़िया तुझ से क्यों संपर्क करेंगे”

कमाल की बात तो यह थी कि जैसे ही भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने एक महिला और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता इंदिरा हरदेश पर इस तरह की अभद्र टिप्पणी की तो पूरा मंच और मंच के सामने बैठे कार्यकर्ता ठहाके मारते हुए हंसते दिखाई दिए। यही नहीं मंच पर बैठी महिला कार्यकर्ता भी एक दूसरी महिला पर की गई इस तरह की अभद्र टिप्पणी के बाद मुंह छुपाते हुए हंसती नजर आई।