two students caught while cheating

स्कोप टेस्टिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित की जा रही लैब अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा में नकल करने का मामला सामने आया है। लैब अटेंडेंट की परीक्षा भर्ती में 2 अभ्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है |

two students caught while cheating

कोतवाली शहर में दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना कक्ष के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। आपको बता दें कि नकल करने वाले युवकों में से एक व्हाट्सएप के जरिए पेपर बाहर भेज रहा था तो वही दूसरा युवक पर्ची से नकल कर रहा था।

रविवार को आयोजित हुई थी परीक्षा | two students caught while cheating

विज़न डेवलपमेंट रिलेशनशिप एजेंसी के मैनेजर सजीवन त्यागी ने बताया कि रविवार को चिल्ड्रन एकेडमी के पास स्थित टैगोर विला में वन शिक्षा निदेशालय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत लैब अटेंडेंट की सीधी भर्ती के पदों पर परीक्षा शाम 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

परीक्षा में छिपाकर लाया मोबाइल | two students caught while cheating

two students caught while cheating

लैब अटेंडेंट परीक्षा के दौरान कमरा नंबर 12 में रोल नंबर 1007 59 सुमित कुमार, निवासी भागलपुर हिसार हरियाणा, परीक्षा के दौरान कमरे में मोबाइल छिपाकर लाया था। युवक ने मोबाइल में स्पाई कैमरा ऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र की फोटो ली और अपने व्हाट्सएप के जरिए बाहर किसी को भेजी।

पर्ची की जरिए की नकल | two students caught while cheating

two students caught while cheating

दूसरा युवक जिसका रोल नंबर 100763 सुमित सिंह, निवासी सेंधवा खेड़ा जिंद हरियाणा में पर्ची के जरिए नकल की। नकल करते समय कक्ष निरीक्षक योगेश प्रसाद चंदन 1 फेस टू मथुरा ने उसे पकड़ लिया। नकल करने पर प्रश्न किए जाने पर युवक ने पर्ची को मुंह में डालकर निगल लिया।

आपको बता दें कि नकल की यह घटना परीक्षा कक्ष के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इंस्पेक्टर नेगी ने बताया कि दोनों अभ्यार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।