Tomato prices might come down

शनिवार को पहाड़ी इलाकों से टमाटर (Tomato price might come down) की खेप दून पहुंचने जा रही है। जिसके साथ ही कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से सब्जी पहुंचने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है |

Tomato prices might come down

भारी बरसात के कारण पहाड़ी इलाकों में सस्ते और सड़क बंद होने के वजह से चकराता त्यूणी थी उस समय पहाड़ी इलाकों से टमाटर की फसल देहरादून नहीं पहुंच पा रही थी, जिसके कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। लेकिन सब्जियों के और टमाटर की खेती दून पहुंचने से सब्जियों के दामों में गिरावट आएगी।

₹200 किलो बिका टमाटर | Tomato prices might come down

Tomato prices might come down

बरसात के पहले 1 दिन में 1000 क्विंटल से ज्यादा टमाटर पहाड़ से देहरादून मंडी पहुंचते थे लेकिन बीते दो दिनों में सिर्फ 400 क्विंटल टमाटर ही देहरादून पहुंच पाए जिसके चलते टमाटर के दाम 200 से 250 तक पहुंच गए।बीते कुछ दिनों से टमाटर और सभी सब्जियों के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण लोगों के बजट हिल गए हैं।

सब्जी के दामों में गिरावट आने की उम्मीद | Tomato prices might come down

Tomato prices might come down

उत्तराखंड के मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बढ़ती महंगाई से राहत मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मौसम में मिली राहत के बाद 15 जुलाई को पहाड़ी इलाकों से टमाटर की खेप देहरादून आने की उम्मीद है और अगले कुछ दिनों में कर्नाटक की चिंतामणि मंडी से टमाटर और अन्य सब्जी भी देहरादून आएंगी। इसके बाद टमाटर और सभी सब्जियों के दामों में गिरावट आएगी।

आधार कार्ड दिखा 70 रूपए किलो मिले टमाटर | Tomato prices might come down

Tomato prices might come down

सब्जियों के बढ़ते दाम को देखते हुए सरकार की ओर से लगाई गई सस्ती सब्जी के स्टॉल पर ₹70 किलो टमाटर बेचे गए। हालांकि केवल आधार कार्ड दिखाने वालों को ही सस्ते दामों पर टमाटर दिए गए।

आपको बता दें कि इन दिनो बाजार में टमाटर के दामों को  लेकर मारा मारी है। एक दिन पहले जो मूल्य टमाटार का बजार में होता है उसका दाम अगले दिन क्या हो जाएगा इस बात का आज कल अंदाजा भी नही लगाया जा सकता है लिहाजा लोगों में टमाटर के दामों को लेकर बेहद जिज्ञासा बनी हुई है। टमाटर के इन अनियंत्रित दामों से जहां एक तरफ लोगों की रसाई का बजट गड़बड़ाया हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ बजारा में भी टमाटर के दाम बड़ने से महगाई में इजाफा हुआ है।  एसी आंशका जताई जा रही है कि अभी टमाटर के दाम और ऊपर जाएंगे लेकिन एसे में टमाटर को लेकर सामने आई इस खबर ने की टमाटर की एक बड़ी खेप बजार में पहुंचेगी और टमाटर के दामों पर लगाम लेगेगी निश्चित तौर पर सभी के लिए राहत भरी खबर है।

यह भी पढ़े…

आज से यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर, सरकार ने दिए यह निर्देश | Tomato prices reduced in dehradun

 

Also Check