Covid-19 Update : उत्तराखंड में 210 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4849,

Covid-19 Update : उत्तराखंड में 210 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4849,:

मंगलवार 21 जुलाई को उत्तराखंड में कोरना के 210 नए मामले सामने आए जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित ओं की कुल संख्या 4849 हो गई है। इनमें से अब तक 3297 मरीज ठीक हो चुके हैं। तो वही प्रदेश में अभी भी 1459 एक्टिव केस बाकी है। अब तक कोरोना वायरस से प्रदेश में कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है।

Covid-19 Update : उत्तराखंड में 210 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4849,
Covid-19 Update 22 July 2021: उत्तराखंड में 210 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4849,
Covid-19 Update 22 July 2021: उत्तराखंड में 210 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुची 4849, 2

Today’s COVID status

मंगलवार को सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 65 कोविड के पॉजिटिव के सामने आए, जिनमें से 43 सरकारी लैब में और 22 प्राइवेट लैब में पॉजिटिव केस पाए गए। इसके अलावा अल्मोड़ा से 5, चंपावत में 2, हरिद्वार से 52, नैनीताल से 15, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर से 34 और उत्तरकाशी से 16 कोरोना पॉजिटिव केस मंगलवार को सामने आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *