TIMS Traffic System

उत्तराखंड परिवहन मंत्रालय चार धाम यात्रा को ट्रैफिक जाम और भूस्खलन से सुरक्षित रखने के लिए (TIMS ) Traffic Incident Management System  लाने जा रहा है चारधाम यात्रा को जाम रहित बनाना होगा |

TIMS Traffic System

हर साल चार धाम यात्रा के दौरान होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के परिवहन मंत्रालय ने नया सिस्टम लाने का मन बना लिया है। परिवहन मंत्रालय ने ट्रैफिक जाम और भूस्खलन जैसी समस्याओं से यात्रियों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम  लाने जा रही है। इसके तहत ड्राइवर को ट्रैफिक की जानकारी पहले ही s.m.s. के द्वारा भेजी जाएगी।

तीन चरणों में लागू होगा TIMS | TIMS Traffic System

TIMS Traffic System In Char Dham Yatra

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ट्रैफिक इंसीडेंट मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस तकनीक को लागू करने की प्रक्रिया 3 चरणों में होगी। इसके लिए मंत्रालय की ओर से टेंडर निकले गए है। यहां कंपनियां पूरा सिस्टम स्थापित करने के साथ ही इसके रखरखाव से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी संभालेंगी।

ड्राइवर को SMS से मिलेगी ट्रैफिक की पूरी जानकारी | TIMS Traffic System

TIMS Traffic System In Char Dham Yatra

नया ट्रैफिक सिस्टम लागू होने से चार धाम यात्रा के मार्ग पर ट्रैफिक की पूरी जानकारी ड्राइवर को SMS के द्वारा प्राप्त होगी। अगर कहीं जाम होगा तो ड्राइवर को एसएमएस के जरिए पहले ही जानकारी प्राप्त हो जाएगी ताकि वह किसी वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल कर सकें।

दुर्घटना होने पर मंत्रालय को तुरंत मिलेगी सूचना | TIMS Traffic System

TIMS Traffic System In Char Dham Yatra

नया ट्रैफिक सिस्टम लागू होने से यदि चारधाम यात्रा में कही भी जाम या कोई हादसा होता है तो इस की जानकारी तुरंत मंत्रालय को मिल जाएगी और मंत्रालय भी वहां तेजी से काम कर सकेगा। आपको बता दें कि इस वर्ष भी चार धाम यात्रा में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था का इस्तेमाल किया गया था।

यह भी पढ़े…

IIT Roorkee के दीक्षांत भवन पहुंचे CM धामी, जी –20 इंपैक्ट सम्मिट उद्घाटन समारोह का किया शुभारंभ | IIT Roorkee G–20 Impact Summit