हरेला पर्व के अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग के (Teacher Recruitment In Uttarakhand) राबाइका परिसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया जिसके बाद शिक्षा मंत्री ने जल्द खाली पड़े पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया |
Teacher Recruitment In Uttarakhand
डॉ धन सिंह रावत ने कल पौधरोपण करते हुए शिक्षकों के रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 8 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और साथ ही चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों पर भी भर्ती के लिए प्लान बनाया जायेगा।
जल स्रोतों को बचाने के लिए पौधारोपण जरुरी | Teacher Recruitment In Uttarakhand
पौधारोपण कार्यक्रम में राज्य के स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पर्यावरण को बचाने के लिए जल स्रोतों के संरक्षण और संवर्धन के दिशा में वृक्ष लगाने को अनिवार्य बताया और साथ ही उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की अपील भी करी। शिक्षामित्र ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों के पाठ्यक्रम में नया पाठ भी शामिल किया जाएगा।
विद्यार्थियों के भविष्य के साथ नहीं होगा खिलवाड़ | Teacher Recruitment In Uttarakhand
डॉ धन सिंह रावत ने प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए 8000 शिक्षकों की भर्ती करने का एलान करते हुए कहा की विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नही किया जाएगा। उत्तराखंड की शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं, अब राज्य में शिक्षकों की कमी दूर होगी। आपको बता दें कि डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षकों के विकल्प के आधार पर 4500 शिक्षकों का ट्रांसफर भी किया है।
ऑनलाइन पोर्टल पर कल सकेंगे आवेदन | Teacher Recruitment In Uttarakhand
रिक्त पदो पर भर्ती का एलान करते हुए डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि इच्छुक अभियार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश स्तर पर “मानव संपदा” पोर्टल तैयार किया जा रहा है। जिसके उपयोग से सभी आवेदन कर सकेंगे जिस पर शिक्षकों का संपूर्ण डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा।
पौधारोपण कार्यक्रम में डॉक्टर धन सिंह रावत के साथ अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह, विधायक भारत सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा महावीर सिंह पंवार, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, भूपेंद्र भंडारी, पूर्व सभासद अजय सेमवाल, प्रधान मयकोटी अमित प्रदाली, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमाल्टी, शिक्षिकाए, कर्मचारी और छात्राए मौजूद रहे।
यह भी पढ़े…