Covid-19 से उभर रहा है GMVN, MD ने अधिकारियों की बैठक लेकर तय किये लक्ष्य।
कोविड से उभर रहे उत्तराखंड में सरकार के तमाम उपक्रम अपनी आर्थिकी मजबूत करने में जुट गए हैं। इसी के चलते उत्तराखंड गढ़वाल मंडल विकास निगम भी कोविड से उभरने के प्रयासों में लगा है। सोमवार को एमडी आशीष चौहान ने देश के अलग अलग राज्यों में तैनात GMVN के सभी रीजनल मैनेजर की बैठक…
