देहरादून में आज 2 दिन तक चलने वाले चिंतन शिविर (Swasthya Chintan Shivir Dehradun) का आगाज होने जा रहा है। चिंतन शिविर के दौरान देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ 2 राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी पहुंच सकते हैं |
Swasthya Chintan Shivir Dehradun
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज स्वास्थ्य चिंतन शिविर शुरू होने जा रहा है। 2 दिन तक चलने वाले शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया के साथ कई राज्य के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे।
सभी स्वास्थ्य मंत्री मिलकर करेंगे रोडमैप तैयार | Swasthya Chintan Shivir Dehradun
स्वास्थ्य चिंता शिविर में भाग लेने के लिए कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री पहले ही देहरादून पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियां को हराने के लिए सभी स्वास्थ्य मंत्री मिलकर एक रोडमैप तैयार करने जा रहे हैं। इसके साथ ही चिंतन शिविर के दौरान स्वास्थ्य संबंधी पार्लियामेंट्री कमेटी का भी आयोजन किया जाएगा।
क्या बोले डॉ धन सिंह रावत | Swasthya Chintan Shivir Dehradun
चिंतन शिविर की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा की चिंतन शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस शिविर के दौरान देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ दो राज्य के मुख्यमंत्री दो राज्य के उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ एनएचएम के एमडी और सभी राज्य के स्वास्थ्य सचिव भी हिस्सा लेंगे।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा | Swasthya Chintan Shivir Dehradun
- आयुष्मान भारत
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
- आयुष्मान भव कैंपेन
- पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर
- टीबी उन्मूलन कार्यक्रम
- मीसल्स रूबेला उन्मूलन कार्यक्रम
- पीसीपीएनडीटी
- मेडिकल नर्सिंग शिक्षा
- अंग प्रत्यारोपण
- डिस्ट्रिक्ट रेजिडेंसी प्रोग्राम
- गैर संचारी रोग प्रबंधन