पिछले एक साल से भाजपा से निष्काषित चल रहे खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की आज भाजपा में घर वापिसी हो गयी है।
बंदूक से गोली और मुह से गाली के लिये उत्तराखंड में मशहूर खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के निष्कासन के ठीक 13 महीने बाद पार्टी ने उनके बदले हुए तेवर और गुण दोष को देखते हुए उन्हें पार्टी में वापस शामिल कर दिया है।
सोमवार 24 अगस्त को खानपुर से भाजपा के विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की भाजपा में एक बार फिर से जोरदार वापसी हुई इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी देवयानी और उनके पुत्र भी मौजूद रहे। पिछले तकरीबन 1 साल से निष्कासित चल रहे हैं विधायक प्रणव चैंपियन को रविवार को हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद वापस पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया गया।
जिसके बाद सोमवार को कुंवर प्रणव चैंपियन ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के यमुना कॉलोनी आवास पर अपने पूरे परिवार के साथ पहुंच कर पार्टी में वापसी की इस मौके पर उन्होंने अपनी सभी गलतियों के लिए पार्टी से माफी मांगी और कहा कि उनके द्वारा जो भी गलतियां हुई है वह अब नहीं दोहराई जाएंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह भले ही पिछले 13 महीनों से पार्टी से निष्कासित थे लेकिन उनके द्वारा उनकी धर्मपत्नी को पंचायत चुनाव में भाजपा के समर्थन में जीता कर उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी श्रद्धा बरकरार रखी।
इसके अलावा लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ जो विषय था जिस पर कि प्रणव चैंपियन को लेकर यह विवाद था कि उनके द्वारा उत्तराखंड और पहाड़ यानी गढ़वाल को लेकर अपशब्द कहे गए हैं उन पर कुंवर प्रणव चैंपियन ने खासतौर से जोर देते हुए कहा कि वह खुद गढ़वाल के बेटे हैं उन्होंने अपनी नानी का रिश्ता लैंसडाउन से बताया और कहा कि उनकी रगों में पहाड़ यानी गढ़वाल का ही खून बहता है तो वह अपने लोगों के लिए ऐसा कैसे कह सकते हैं।