Students electic shokk viral video

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का एक (Electric shock) वीडियो सोशल मीडिया में आज कल खूब वायरल हो रहा है। जिस में लगी बरसात में विक्रम से स्कूल जा रहे स्कूली छात्र छात्राएं सड़क पर भरे पानी में फैले करंट की चपेट में आ गए और जब स्कूल जाने के लिए बच्चे विक्रम में बैठने लगे तो जो जो विक्रम के संपर्क में आया वो बिजली के झटके से झुलस गया। क्या था पूरा मामला देखें दिल दहलाने वाला वीडियो।

Students Electric shock viral video

देहरादून: उत्तराखंड Students Electric shock viral video की राजधानी देहरादून यूं तो शिक्षा के लिए विश्व विख्यात है लेकिन बारिशों के दिनों में बच्चों का स्कूल जाना और स्कूल से लौटना किसी खतरे से कम नहीं है। दून के प्रसिद्ध सेंट थॉमस स्कूल के निकट बच्चों के स्कूल की छुट्टी के समय विक्रम में बैठते समय पोल में करंट आने से दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए।

 

राजधानी देहरादून के बुद्धा चौक का ये वीडियो है उस वक्त बारिश बहुत तेज हो रही थी  स्कूल की छुट्टी होने के बाद सेंट थॉमस स्कूल के बच्चे जब विक्रम (ऑटो) में बैठने के लिए जैसे ही पानी में उतरते है पहले एक छात्र को करंट लगता है वो जैसे तैसे अपने आप को सभालता है उसी वक्त विक्रम में बैठ रही एक छात्रा भी करंट की चपेट में आ जाती है और वही पानी में बिजली के खंभे से चिपक कर नीचे गिर जाती है अगल-बगल में खड़े लोगों के द्वारा बच्चों को कुशलता से निकाल दिया जाता है।

Students electic shokk viral video

हालांकि, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होते होते टल गया दरअसल, 13 जुलाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में अधिवक्ता गुरविंदर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने बच्चे की मदद करते हुए परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी हालांकि अब बच्चे बिल्कुल ठीक हैं और स्कूल जा रहे है  लेकिन सवाल ये उठता है कि इस तरह की लापरवाही करने वाली जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कभी कोई एक्शन होगा