प्रदेश में मानसून लगातार जारी है तो वही शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक प्रदेश में 173 छोटे-बड़े मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्रवाई लगातार जारी है।
Status of blocked roads in Uttarakhand
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 173 सड़कें बंद हैं जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है तो वहीं जिला बार सड़कों की स्थिति और राजमार्गों की स्थिति पर नजर डाली जाए तो।
- उत्तरकाशी जिले में उत्तरकाशी लमगांव श्रीनगर मोटर मार्ग सहाड़ा के पास क्षतिग्रस्त होने की वजह से तकरीबन अगले 15 दिनों तक बंद रहेगा। इसके अलावा उत्तरकाशी में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।
- चमोली जिले में nh-58 ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी जिले के अंतर्गत अवरुद्ध है और इसके अलावा 38 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए विरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
- देहरादून जिले के अंतर्गत जिला मार्ग और 11 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
- हरिद्वार जिले में कोई भी सड़क बंद नहीं है।
- रुद्रप्रयाग जिले में ऋषिकेश केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 107 गंगतल में भूस्खलन होने की वजह से बंद है जिस की वैकल्पिक व्यवस्था तिलवाड़ा बैजी सिल्ली मोटर मार्ग से डाइवर्ट करके की गई है। इसके अलावा 5 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बंद है जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है।
- पौड़ी जिले में ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग NH-58 पौड़ी जिले के अंतर्गत बंद है इसके अलावा काशीपुर बुआ खाल राष्ट्रीय राजमार्ग 121 केवल छोटे वाहनों के लिए खुला है। तो वहीं इसके अलावा 24 ग्रामीण मोटर मार्ग भी आवागमन के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
- टिहरी जिले के अंतर्गत 14 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद है जिन्हें खुलने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।
- बागेश्वर जिले में 10 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध है जिन्हें खोलने की कार्यवाही जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही है।
- नैनीताल जिले में 2 राज्य मार्ग और 10 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए अमरुद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
- अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत 6 ग्रामीण मोटर मार्गो पर यातायात अवरुद्ध है जिन्हें सुचारू करने की प्रक्रिया जारी है।
- उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी सड़क अवरुद्ध नहीं है और हालात सामान्य हैं।
- चंपावत जिले में nh-09 टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह 10:00 बजे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है तो वहीं इसके अलावा दो राज्य मार्ग और 17 ग्रामीण मोटर मार्ग आवाजाही के लिए बंद है जिन्हें खोलने की प्रक्रिया जारी है।
- पिथौरागढ़ जिले में 4 बॉर्डर रोड्स और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है जिन्हें खोलने की कार्यवाही लगातार की जा रही है।