speaker Ritu khanduri on vidhansabha backdore job

विधानसभा भर्ती घोटाले में आज बड़ा मोड़ सामने आया है। इस मामले पर पहली दफा विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का पहला बयान सामने आया है। आपको बता दें की विधानसभा भर्ती घोटाले की अब पूरी दामोदमार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी के ऊपर है।

speaker Ritu khanduri on vidhansabha backdore job

विधानसभा अध्यक्ष का बयान सुन ने के लिए क्लिक करें 👇

https://fb.watch/fiU32HCqRI/

  • उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी का बड़ा बयान,
  • विधानसभा में की प्रेस कान्फ्रेस,
  • युवाओं को दिया भरोषा,  मेरे लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च प्राथमिकता – ऋतु खण्डूरी
  • में विधानसभा की गरिमा के लिए कठोर से कठोर निर्णय लुंगी,
  • अध्यक्ष ने किए दो बड़े फैसले
  • उच्च स्तरीय कमेठी का किया गया गठन, एक माह  रिपोर्ट देनी होगी अनिवार्य,
  • उच्च स्तरीय कमेटी में दिलीप कोटिया अध्यक्ष , सुरेंद्र सिंह रावत और अवनेन्द्र सिंह नयाल सदस्य
  • सचिव मुकेश सिंघल को भेजा गया अवकाश पर, जांच के लिए जब बुलाया जाएगा उन्हें आना पड़ेगा,