IMG 20230628 134432 829

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन (SGRR Annual Principal’s Meet 2023) के अंतर्गत आयोजित वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के 100 से अधिक प्रधानाचार्यों ने किया प्रतिभाग लिया और अपने–अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम प्रधानाचार्यों की भूमिका और उत्तरदायित्व विषय पर आधारित रहा |

SGRR Annual Principal’s Meet 2023

इंद्रेश अस्पताल में आयोजित एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के स्कूलों के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली के एसजीआरआर स्कूलों के 100 से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्याें ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्यों का एक नया विज़न देखने को मिला साथ ही यह भी समझने का अवसर मिला कि प्रधानाचार्य कुछ गुणों का विकास कर किन किन आयामों में अपनी उपयोगिता साबित कर सकते हैं व अपने स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्कूल बना सकते हैं।

प्रधानाचार्यों की भूमिका और उत्तरदायित्व विषय पर आधारित रहा कार्यक्रम | SGRR Annual Principal’s Meet 2023

श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित एसजीआरआर स्कूलों की वार्षिक प्रधानाचार्य अधिवेशन का मंगलवार को आयोजन किया गया। इंद्रेश अस्पताल के सभागार में प्रधानाचार्यों की भूमिका और उत्तरदायित्व विषय पर आधारित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ रणवीर सिंह, क्षेत्रीय निदेशक, सीबीएसई, देहरादून ने दीप प्रज्जवलित कर किया। एसजीआरआर पटेल नगर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। विजय नौटियाल, अधिकृत हस्ताक्षरी प्रबन्धक एसजीआरआर एजुकेशन मिशन ने स्वागत अभिभाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि ने किया संबोधित | SGRR Annual Principal’s Meet 2023

SGRR Annual Principal's  Meet 2023

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डाॅ रणवीर सिंह ने कहा कि स्कूलों में शिक्षा का ऐसा माॅडल तैयार किया जाना चाहिए ताकि बच्चों को कोचिंग सेंटरों में जाकर कोचिंग का सहारा न लेना पड़े। उन्होंने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के स्कूलों की सराहना करते हुए एसजीआरआर स्कूलों को गुणवत्तापरक शिक्षा का माॅर्डन एवम् आधुनिक सेंटर बताया और शिक्षक और अभिभावक बच्चों के ज्ञान स्तर बड़ाने के लिए मोबाइल के स्थान शैक्षणिक पोर्टल व एजुकेशनल चैनलों को प्राथमिकता देने की बात कही।

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के उपाध्यक्ष डाॅ आर.पी. ध्यानी ने कहा एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के अन्तर्गत संचालित स्कूलों का माॅडल प्रधानाचार्यों के अनुकूल है। प्रधानाचार्य एक कुशल प्रशासक की तरह अपने सकारात्मक विचारों व निर्णयों को क्रियान्वित करवाकर स्कूल व छात्र हितों में निर्णय ले सकता है।

महंत देवेंद्र दास को प्रेरणास्रोत बताते हुए एसजीआरआर एजुकेशन मिशन की आजीवन सदस्य वीणा रावत ने कहा कि मिशन के चेयरमैन महंत देवेन्द्र दास के कुशल प्रशासक के रूप में हम सभी के प्रेरणास्त्रोत हैं। यही कारण है कि एसजीआरआर के स्कूलों को सही दिशा प्राप्त होती है, स्कूल के प्रधानाचार्य शिक्षण प्रशासनिक कार्यों में सुगम समन्वय बनाकर प्रगतिशील कार्यों में अपना शत–प्रतिशत योगदान दे पाते हैं।

सभी प्रधनाचार्याओं ने रखे अपने विचार | SGRR Annual Principal’s Meet 2023

SGRR Annual Principal's  Meet 2023

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल रेसकोर्स की प्रधानाचार्या डाॅ प्रतिभा अत्री ने कहा कि प्रधानाचार्यों में साथी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने का जुनून होना चाहिए। एसजीआरआर गाजियाबाद के प्रधानाचार्य ए.के कंडवाल ने कहा परीक्षा परिणामों में बच्चे कैसे सामान्य से बेहतर व बेहतर से श्रेष्ठ परिणाम और रिकॉर्ड कीपिंग, फाइलों के रखरखाव के बारे में भी महत्त्वपूर्ण सूचनाएं सांझा की। कविता सिंह, प्रधानाचार्या, एसजीआरआर पब्लिक स्कूल तालाब ने नई शिक्षा नीति पर महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं।

कई विषयों पर हुआ मंथन | SGRR Annual Principal’s Meet 2023

एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के शिक्षा अधिकारी विनय मोहन थपलियाल ने स्कूल प्रशासन के अन्तर्गत आने वाली परेशानियों व उनके निस्तारण के बारे में विस्तृत व्याख्यान दिया तो वहीं एसजीआरआर एजुकेशन मिशन के शिक्षा अधिकारी एच एस शर्मा ने स्कूल के गुणवत्तापरक व संख्याप्रद परीक्षा परिणाम पर मार्गदर्शन किया। जेएस खत्री ने लेखा प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी। मुख्य वित्त नियंत्रक मनोज जखमोला ने धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित किया।

मंच संचालन का कार्यभार एसजीआरआर पब्लिक स्कूल, वसंत विहार की प्रधानाचार्या डाॅ सुनीता रावत ने संभाला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एसजीआरआर एजुकेशन के पदाधिकारयों, शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर एसजीआरआर एजुकेशन मिशन से जुड़े गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Also Check