बुजुर्ग दंपति के लिए देवदूत बनी SDRF | SDRF Team Save Elderly Couple

उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार-बालावाली क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव में फंसे एक बुजुर्ग दंपत्ति को SDRF फ्लड रेस्क्यू टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर बचाया |

SDRF Team Save Elderly Couple

SDRF aur NDRF टीमें बन रही देवदूत | SDRF Team Save Elderly Couple

SDRF Team Save Elderly Couple

देशभर में हो रही भारी बारिश के कारण कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है, ऐसे में SDRF, पुलिस प्रशासन और NDRF की टीमें लोगो के लिए देवदूत का रूप में काम कर रही है। आज दिनाँक 13 जुलाई 2023 को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से क्षेत्राधिकारी खानपुर के द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि बालावाली क्षेत्र में एक जलमग्न हुए मकान में कुछ लोग फंसे हुए है जिनके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

सूचना मिलते ही रवाना हुई SDRF टीम | SDRF Team Save Elderly Couple

SDRF Team Save Elderly Couple

सूचना मिलते ही सेनानायक के निर्देश मिलते ही SDRF फ्लड टीम ASI पविन्द्र धस्माना के साथ राफ्ट लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुई। आपको बता दें की बुजुर्ग दंपति खानपुर क्षेत्र के पास गिरधावाली कलसिया गांव में जलमग्न हुए मकान में फंसे हुए थे, जहां कई किलोमीटर तक आसपास कोई मकान नही थे। किसी तरह उनके फंसे होने की सूचना मिल पाई थी।

जलभराव के कारण फसें दंपति | SDRF Team Save Elderly Couple

SDRF Team Save Elderly Couple

उक्त बुजुर्ग दंपति बीते दिनों में हुई भारी बारिश के कारण हुए जलभराव के कारण अपने मकान में ही फंस गए थे और विकट परिस्थितियों के कारण बहुत व्याकुल भी थे। SDRF टीम ने बुजुर्ग दंपति का हौसला बढ़ाया और उन्हें राफ्ट के जरिए कई किलोमीटर की दूरी तय कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

बुजुर्ग दंपति ने किया आभार व्यक्त | SDRF Team Save Elderly Couple

SDRF Team Save Elderly Couple

SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट द्वारा लगभग 05 किमी दूरी तय कर बाणगंगा नदी को पार कर गिरधावाली कलसिया तक पहुंची जहां उन्होंने ने बुजुर्ग दंपति को कड़ी मेहनत कर सुरक्षित बचा लिया। बुजुर्ग दंपति ने SDRF का अत्यंत आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *