SDM accident 1

मंगलवार को रुड़की में हुए एक खतरनाक एक्सीडेंट में SDM लक्सर के वाहन और एक ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में SDM के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई तो वहीं SDM को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है।

SDM accident laksar uttarakhand

SDM accident laksar uttarakhand
SDM accident laksar uttarakhand

रुड़की : रूडकी क्षेत्र के लंढौरा के पास सोलानी पुल पर एसडीएम लक्सर संगीता कन्नौजिया की गाडी की एक ट्रक के साथ भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें एसडीएम लक्सर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम संगीता कनोज्जिया खुद गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें उपचार के लिए रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है, घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुँच गए है।

Sangita kanojiya, SDM laksar
Sangita kanojiya, SDM laksar

जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे एसडीएम लक्सर संगीता कनोज्जिया सरकारी गाडी से रूडकी की और से लक्सर जा रही थी, लंढौरा के पास सोलानी पुल पर पहुँचने पर उनके गाडी की एक ट्रक के साथ टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनके ड्राइवर गोविन्द सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एसडीएम खुद भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए रूड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उनका उपचार किया जा रहा है, घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुँच गए है।