Uttarakhandeducation

तकरीबन 11 महीने बाद आखिरकार एक बार फिर से अब बच्चो के कंधों पर बस्ता सजेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया।

uttarakhandeducation11364013069937599203.

कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में बताते हुए शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कैबिनेट में फैसला लिया गया है कि सभी स्कूल सभी सरकारी, अर्धसरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक 8 फरवरी से खोल दिया जाएगा। आपको बता दें की बोर्ड की कक्षा 10 और 12 पहले से ही खोली जा चुकी है यानी कि अब 8 फरवरी से बेसिक स्कूलों को छोड़कर सभी माध्यमिक और इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को खोल दिया जाएगा। हालांकि अभी सवाल यह भी है कि स्कूलों को खोलने की क्या प्रक्रिया होगी, क्या नियम होंगे ? अभिभावकों की अनुमति मान्य होगी या नही ? इस सारे सवालों के जवाब के बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा SOP जारी की जाएगी और उसी के आधार पर तय किया जाएगा।

uttarakhandeducation2393534602095773890.

इसके अलावा मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया को सभी स्कूलों में कक्षा 8 से पास कर के कक्षा 9 में जाने वाली सभी वर्गो की बालिकाओं को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के तहत मुफ्त साइकिल योजना चलाई जा रही है जिसमे योजना के तहत लाभान्वित किये जाने के लिए धनराशि का प्रत्यक्ष लाभ डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराया जा सकता है। कैबिनेट में इसको लेकर 14 करोड़ 6 लाख की मंजूरी दी गयी।

uttarakhandeducation32485549018516209658.

Also Check