School Closed On 11 July.jpg

 

दिनांक 10 जुलाई 2023, मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कल 11 जुलाई 2023 को जनपद के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, गैर शासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश दिए हैं |

School Closed On 11 July

देश में मॉनसून आने के साथ ही बरसात से होने वाली परेशानियों ने लोगो को सताना शुरू कर दिया है। बीते दिनों हुई बारिश के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गई तो वही पहाड़ गिरने और भूस्खलन ने उत्तराखंड की कई सड़के बंद करदी हैं।

अब बारिश का असर स्कूलों और कॉलेजों पर भी नजर आ रहा है। बीते दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश के कारण उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। आज देहरादून की डीएम सोनिका ने 11 जुलाई को 1 से 12 कक्षा तक के सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित की है।

स्कूल, कॉलेज में परीक्षा संचालित करने पर नही रोक | School Closed On 11 July

School Closed On 11 July

जिन स्कूल एवं कॉलेजों में परीक्षा या पूर्व निर्धारित कार्यक्रम हैं, वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं संचालित कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त जनपद के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक के अन्य समस्त स्कूल/कॉलेज , आंगनवाडी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है ।

भारी बारिश के चलते डीएम ने दिए आदेश | School Closed On 11 July

School Closed On 11 July
मुख्य शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास को समस्त आंगनवाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आदेशों का परिपालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।