दीपावली से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने अपने सभी डेयरी व्यवसाय से जुड़े तकरीबन 52 हजार दुग्ध उत्पादक भाईयों के बोनस के रुप में 45 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशी प्रदान की है जिससे त्योहारों के मौके पर दुग्ध उत्पादकों के लिए यह बड़ी राहत है।
Saurabh Bahuguna’s Diwali gift to milk producers
डेरी विकास विभाग द्वारा दुग्ध सहकारी समिति सदस्यों को रू0 4.00 प्रतिलीटर की दर से दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता है। इस वर्ष दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयासों से दुग्ध उत्पादकों को भुगतान किये जाने के लिए कुल 45.00 करोड़ की धनराशि प्राप्त र्हुइ है। दीपावली के मौके पर दुग्ध उत्पादकों द्वारा की जा रही मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने एकमुश्त 20.00 करोड़ की धनराशि दुग्धमूल्य प्रोत्साहन के भुगतान के लिए जारी की गयी है।

आपको बता दें कि इस प्रकार जारी की गयी धनराशि से कुल तकरीबन 52 हजार दुग्ध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। वर्तमान परिस्थितियों में जबकि दुग्ध उत्पादन लागत में अत्याधिक वृद्धि हो रही है एसे में राज्य सरकार द्वारा दी गई यह दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि दुग्ध उत्पादकों को राहत प्रदान करेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी की गयी यह धनराशि दुग्ध उत्पादकों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से उपलब्ध करवायी जायेगी। दीपावली से पूर्व राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादकों हेतु प्रदान की गयी इस सौगात के लिए दुग्ध उत्पादकों का प्रतिनिधित्व करने वाले दुग्ध संघ अध्यक्षों द्वारा मा0 दुग्ध विकास मंत्री और मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया है।
