Satpal maha5 Instruct to Made Garbage free aap

राज्य के पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज ने निदेशालय में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ (Garbage Free App) समीक्षा बैठक की जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गड्ढा मुक्त ऐप की तर्ज पर कूड़ा मुफ्त एप तैयार किया जाए ताकि गांव को कूड़ा मुक्त बनाया जा सके |

Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि बीते दिनों हरिद्वार जिले का निरीक्षण के दौरान उन्हें कहीं भी सफाई नहीं नजर आए जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे जो बेहद निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं और विभागीय अधिकारी किसी भी जिले में औचक निरीक्षण कर सकते हैं अगर किसी जिले में साफ सफाई नहीं होगी या गंदगी दिखाई देगी तो जिले के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

क्या है गड्ढा मुक्त ऐप | Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

गड्ढा मुक्त ऐप के बारे में जानकारी देते हुए सतपाल महाराज ने बताया कि लोनिवि में घटनाओं पर बनाया गया है जिसके अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को सड़क पर गद्दा दिखाई देता है तो वह तुरंत विभाग को भेज देते है। फोटो मिलने के बाद विभाग की ओर से इस पर तुरंत कार्यवाही की जाती है। इसी की तर्ज पर पंचायती राज विभाग में कूड़ा मुक्ता बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

गड्ढा मुक्त ऐप की तर्ज पर होगा कूड़ा मुक्त ऐप | Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

जिस तरह सड़क पर गड्ढा पाए जाने के बाद तुरंत फोटो खींचकर विभाग को भेजा जाता जाने के बाद उस पर तुरंत कार्यवाही की जाती है इसी तरह कूड़ा मुक्त ऐप बनाया जा रहा है जिसके जरिए किसी व्यक्ति को ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी कूड़ा दिखाई दे तो उसकी सूचना फोटो के साथ विभाग तक पहुंचा सके जिसके बाद तुरंत रूप से कूड़े का निस्तारण किया जायेगा।

विभागीय ढांचे का होगा पुनर्गठन | Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

Satpal Maharaj instruct to made Garbage Free App

मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में निदेशालय में हुई वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शीघ्र विभागीय ढांचे का पुनर्गठन किए जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दे की बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पंचायतों में कार्मिकों के पद कम होने के कारण कामों में तेजी नहीं आ पा रही है।

यह भी पढ़े…

उत्तराखंड में जल्द लागू होगी 15 दिन की “Monsoon Holiday “, “Summer Holiday” में होगी कटौती, बच्चों और अभिभावकों की राय के बाद होगा अंतिम फैसला | Monsoon Holiday In Uttarakhand