Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

Rishikesh की नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने मंगलवार को हुई बारिश के कारक हुए जलभराव और घरों में पानी भरने से प्रभावित हुए इलाकों का सरकारी अमले के साथ चन्द्रभागा बस्ती, मायाकुंड सहित विभिन्न प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया |

Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

मंगलवार की रात से फिर से योग नगरी ऋषिकेश में हो रही बारिश के बाद शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण आमजन को मुसीबत का सामना करने पद रहा है। बारिश के चलते तटीय इलाकों सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घरों में पानी घुस गया।

ड्रेनेज की निकासी करने के दिए निर्देश | Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

ऋषिकेश की नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने सरकारी अमले के साथ ऋषिकेश के जलभराव और भारी बारिश प्रभावित इलाके चन्द्रभागा बस्ती, मायाकुंड सहित विभिन्न प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश दिए।

जनता से सावधानी बरतने की करी अपील | Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

इस दौरान मेयर अनिता ममगाई ने जल भराव के कारणों की जाँच कराने की बात कही । महापौर ने जलभराव वाले स्थानों पर जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने प्रभावितों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता के लिए लगातार कार्य कर रहा है। मेयर ने भू कटाव और जल भराव से खतरे की जद में आए लोगों के लिए उपजिलाधिकारी को रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था के निर्देश दिए।

बारिश से हुई क्षति को दुरुस्त करने के दिए निर्देश | Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

इस दौरान प्रभावितों से राशन और भोजन की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब मिला। महापौर ने बताया कि शहर के जिन क्षेत्रों में बारिश की जबरदस्त मार से सड़को पर गहरे गड्डे हुए हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से भरने के निर्देश संबधित विभाग को दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में सीवर लाईन चौक होने की आई शिकायतों का संज्ञान लेकर जल संस्थान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की मार से प्रभावितों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Rishikesh Mayar inspected rain affected areas

मौके पर उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा, मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत , अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, पार्षद मनीष मनवाल,पार्षद प्रियंका यादव, चेतन चौहान, रूपा देवी, शकुंतला शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, सुजीत यादव, किशन मंडल, अजय शर्मा, मुकेश कुमार,कमल आदि मोजूद रहे।

Also Check