Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

रुद्रप्रयाग में स्थित मध्यमहेश्वर घाटी (Madmaheshwar Valley) में भारी बारिश के कारण बणतोली पुल के बहने बह जाने से रास्ते में 250 यात्री फंस गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और डीडीआरएस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां रेस्क्यू का कार्य जारी है |

Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लगातार तबाही केंजर सामने आ रहे है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मद्महेश्वर घाटी में बना बणतोली पुल 13 अगस्त को टूट गया था। पुल टूट जाने के कारण रास्ते में करीब 250 यात्रीगण फस गए थे, जिनका एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवान बचाव कार्य में जुट गए।

मंगलवार से शुरू हुआ बचाव कार्य | Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

 

रुद्रप्रयाग में स्थित मद्महेश्वर घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण 13 अगस्त की रात को मद्महेश्वर में बने बणतोली पुल ध्वस्त हो गया। मधु गंगा नदी में बने इस पुल के टूट जाने के बाद ढाई सौ तीर्थ यात्री पड़ाव में फंस गए जिनमें जिनमें से एक गर्भवती महिला भी थी।

प्रशासन की ओर से पहले दिन रेस्क्यू को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई। तीर्थयात्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई वीडियो का संज्ञान लेने के बाद प्रशासन ने मंगलवार को बचाव कार्य के लिए टीमों को मद्महेश्वर घाटी में भेजा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खुली प्रशाशन की आंखे | Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद तीर्थ यात्रियों ने स्थानीय जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था इसके बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीआरएफ एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों को रेस्क्यू कार्य के लिए भेजा था। आपको बता दे की वीडियो में यात्रियों ने कहा की घाटी में राशन खत्म हो गया है और उनके सामने खाने-पीने का संकट भी बना हुआ है।

122 लोगो का हुआ रेस्क्यू | Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

मंगलवार 15 अगस्त को शुरू हुए राशि अभियान में 52 लोगों को रस्सी के सहारे नदी को पार करवाया गया जबकि अभी तक हेली सेवा की मदद से 70 लोगों को रेफर किया गया। इस तरह से अभी तक कल 122 से ज्यादा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू कर लिया गया है।

आपको बता दे की बुधवार को सुबह से मौसम साफ होने के बाद हेली सेवा से रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया था, जिसकी सहायता से कल 70 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

उप जिलाधिकारी ने सांझा की हालात की जानकारी | Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

Rescue Operation continues in Madmaheshwar Valley

ऊखीमठ के उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने मद्महेश्वर घाटी की पूरी हालातों की जानकारी देते हुए बताया कि बड़कोली में लोनिवि के द्वारा बनाए गए गार्डन पुल के ढह जाने से 250 लोग फस गए थे । बचाव राहत कार्य के दौरान 250 में से 122 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

उन्होंने बताया की सुरक्षा की दृष्टिकोण से मद्महेश्वर घाटी में मेडिकल टीम और पुलिस अधिकारियों को भी तैनाती कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि पूरी स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही उन्होंने आशा जताई है कि सभी लोगों का रेस्क्यू की सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़े… 

Helang News : हेलंग में मकान हुआ जमींदोज, 2 लोगों ने तोड़ा दम, घायल अस्पताल में भर्ती | House Ruined in Helang Chamoli