republicdayparaderehearsal

आगामी आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली राजपथ पर होने वाली राष्ट्रीय परेड़ की तैयारी शुरू हो चुकी है तो वहीं उत्तराखंड की तरफ से दी जाने वाली प्रस्तुति के लिए उत्तराखंड की टीम भी दिल्ली पहुंच चुकी है।

VideoCapture 20210118 111513

गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश के रंग दिल्ली में राजपथ पर नजर आएंगे और इसी में उत्तराखंड की तरफ से भी इस बार सुंदर प्रस्तुति राजपथ पर की जानी है जिसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। दिल्ली राजपथ पर उत्तराखंड सूचना विभाग की तरफ से गई टीम लगातार अभ्यास में लगी हुई है। वही देश के अलग-अलग राज्यों से भी टीमें दिल्ली राजपथ पर पहुंच रही है और आगामी गणतंत्र दिवस के लिए तैयारियों में जुड़ चुके हैं। वीडियो देखें

उत्तराखंड सूचना विभाग से केएस चौहान ने बताया कि उत्तराखंड सूचना विभाग द्वारा गठित की गई टीम दिल्ली रवाना हो चुकी है और दिल्ली राजपथ पर लगातार अभ्यास कर रही है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उत्तराखंड केदार बाबा की झांकी दिल्ली राजपथ पर देखने को मिलेगी जिसमें उत्तराखंड के सांस्कृतिक धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता को प्रस्तुत किया जाएगा।

republicdayparaderehearsal58790559642484786185.

Also Check