Registration Start for HNB Garhwal University

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) (HNB Garhwal University) का रिजल्ट आने के बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने समर्थ होटल के द्वारा एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। सीयूईटी में गढ़वाल यूनिवर्सिटी को चुनने वाले सभी छात्र गढ़वाल यूनिवर्सिटी के श्रीनगर टिहरी और पौड़ी ब्रांच के वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं |

Registration Start for HNB Garhwal University

यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के रिजल्ट आने के बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी ने अपने समर्थ पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ डीएवी पीजी कॉलेज भी सोमवार से नए सत्र के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने जा रहा है।

10 दिनों के भीतर करना होगा रजिस्ट्रेशन | Registration Start for HNB Garhwal University

Registration Start for HNB Garhwal University

रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद गढ़वाल यूनिवर्सिटी के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर एसएस नेगी ने बताया कि यूआईटी के रिजल्ट जारी होने के 10 दिन के भीतर पंजीकरण होंगे उसके बाद यूनिवर्सिटी की तरफ तीनों परिसरों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए छात्रों को अपने सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा।

बाकी कॉलेजेस को करना होगा इंतजार | Registration Start for HNB Garhwal University

Registration Start for HNB Garhwal University

संबंधता मामले में कोर्ट में चल रहे केस के चलते डीबीएस, एमकेपी,एसजीआरआर सहित 7 कॉलेज को एडमिशन के लिए अभी इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि इन सभी कॉलेज ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी कार्यकारी परिषद फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की तैयारी की है। कोर्ट का फैसला आने तक इन सभी कॉलेज में एडमिशन पर अभी संशय बना हुआ है।

यहां करे आवेदन | Registration Start for HNB Garhwal University

गढ़वाल यूनिवर्सिटी के श्रीनगर, टिहरी और पौड़ी परिसर के लिए करें इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन।

https://hnbgucuet.samarth.edu.in/

डीएवी पीजी कॉलेज में एडमिशन के लिए इस वेबसाइट पर करे रजिस्ट्रेशन

Registration Start for HNB Garhwal University

https://davpgcollege.in/

यह भी पढ़े…

DAV कॉलेज के एफलिएशन पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, HNB यूनिवर्सिटी से जुड़ा बड़ा मामला | hnbgu affiliated colleges dav dehradun

Also Check