Governmentjobsinuttarakhand

UKSSSC ने UJVN, UPCL, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड सहित कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में इंजीनियर पदों के लिए भर्ती निकाली है। भर्ती के मानक, आवेदन और सभी जानकारियां साथ साथ विज्ञप्ति की सॉफ्ट कॉपी भी आप यंहा से प्राप्त कर सकते हैं।

Recruitment for 75 Assistant Engineer Posts for Polytechnic Diploma Holders in uttarakhand

(uksssc) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार 10 दिसम्बर 2021 को उत्तराखंड के अलग टेक्निकल डिपार्टमेंट्स में इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी की गई रिक्त पदों की भर्ती के लिए UJVN Ltd. , UPCL, उरेडा, जल विद्युत निगम, सहित कई टेक्निकल विंग में पोस्ट निकाली गई है।

इन विभागों में इतने पदों पर भर्ती

  • यूजेवीएन लिमिटेड (UJVN Ltd.) में अवर अभियंता (Junior Engineer) के लिए 25 पद।
  • पावर ट्रांसमिशन विभाग (PTCUL) में अवर अभियंता (Junior Engineer) के लिए 5 पद।
  • अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण यानी (UREDA) में कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) के लिए 10 पद।
  • जल विद्युत निगम में अवर अभियंता (Junior Engineer) के लिए 15 पद।
  • जल विद्युत निगम विभाग में अवर अभियंता के लिए 10 पद।
  • पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियंता (Junior Engineer) के लिए 11 पद
screenshot 20211211 100006 office3103730997410493842

ये है इम्पोर्टेन्ट डेट्स

  • आज यानी 10 दिसंबर 2021 को विज्ञप्ति जारी की गई है।
  • 15 दिसंबर 2021 से ऑनलाइन फॉर्म भरने शुरू कर दिए जाएंगे।
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 28 जनवरी 2022 है।
  • एग्जाम फीस नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से जमा करने की आखिरी डेट 30 जनवरी 2022 है।

यह सभी सरकारी नौकरियां केवल पॉलिटेक्निक डिप्लोमा वाले छात्रों के लिए हैं। सरकार द्वारा फिलहाल सरकारी भर्तियों में 1 साल की उम्र में छूट दी गई है। जो कि इस विज्ञप्ति पर भी लागू होगी। तो वहीं इन पोस्टों के लिए उम्र, शेक्षिक योग्यता के अलावा और सभी विस्तृत जानकारियां आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएंगी है। आप इस विज्ञप्ति की सॉफ्ट कॉपी आयोग की ऑफिशल वेबसाइट या फिर हमारे व्हाट्सएप नंबर से भी प्राप्त कर सकते हैं। इन पोस्ट की विज्ञप्ति की सॉफ्ट कॉपी हमारे व्हाट्सएप ग्रुप 👇 https://chat.whatsapp.com/J9QoZqQlWsC7ueU2LWNl78 या फिर हमारे व्हाट्सएप नम्बर पर message कर के प्राप्त करें।

इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले हर एक कैंडिडेट को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर अपना OTR (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) प्रोफाइल क्रिएट करना होगा और इसके बाद ही अभ्यर्थी इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकता है। कैंडिडेट्स अपने ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अपने आसपास मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC पर भी फॉर्म भर सकता है, इन सेंटर को अधिकृत किया गया है जो कि कैंडिडेट को ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने और OTR प्रोफाइल बनाने में मदद करेंगे। गांव और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले छात्र अपनी न्याय पंचायत स्तर पर मौजूद CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर संपर्क कर सकते हैं। वहां पर आपको फोटो, हस्ताक्षर और फिंगर-प्रिंट स्कैनर के अलावा ऑनलाइन फीस जमा करने की पूरी सुविधा मौजूद है।

जॉब के लिए ऐसे करें अप्लाई

इस जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूकेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाना होगा। वहां पर आपको सबसे पहले अपना OTR प्रोफाइल क्रिएट करना है। अगर आपको ओटीआर प्रोफाइल बनाने में कोई समस्या आ रही है तो आप आयोग के टोल फ्री नंबर – 9520991172 या फिर व्हाट्सएप नंबर- 95209 91174 पर संपर्क कर सकते हैं। आप आयोग की Email- [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण टिप्स

आवेदन करने वालों वाले कैंडिडेट को अपना OTR यूजर नेम और पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा क्योंकि यह आपको भविष्य में आयोग द्वारा निकलने वाली अन्य भर्तियों में भी काम आएगा। ओटीआर प्रोफाइल में आपकी सभी जानकारी उपलब्ध रहेंगी अगली बार अप्लाई करने पर आपको दोबारा यह जानकारियां नहीं भरनी पड़ेगी।