rajnath singh Uttarakhand visit on dashahra

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (rajnath singh) आज उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने जाएंगे। तो वहीं अपने दो दिवसीय दौरे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बद्रीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे।

rajnath singh Uttarakhand visit on dashahra

उत्तराखंड में चल रही सियासी चर्चाओं के बीच अब एक और केंद्रीय नेता का दौरा उत्तराखंड के लिए तय हुआ है हालांकि इस दौरे को पूरी तरह से प्रशासनिक द्वारा बताया जा रहा है। दरअसल बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल 3:00 बजे जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे जहां पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उन्हें रिसीव करने पहुंचेंगे। इस दौरान एयरपोर्ट पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट करेंगे और उसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून मैं मौजूद रक्षा मंत्रालय के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस बार दशहरा सेना के बीच मनाएंगे।

rajnath singh Uttarakhand visit on dashahra
rajnath singh Uttarakhand visit on dashahra

मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल देहरादून गढ़ी कैंट में मौजूद आर्मी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और परसों 5 अक्टूबर को सुबह बद्रीनाथ धाम मैं दर्शन करेंगे और वहां से लौटने के बाद जौली ग्रांट एयरपोर्ट से वह दिल्ली वापस रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि देहरादून आर्मी एरिया में सेना के एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होने के लिए देहरादून आ रहे हैं और इस दौरान उनकी पब्लिक मीटिंग और पार्टी पदाधिकारियों से बैठक प्रस्तावित नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जब एयरपोर्ट पर प्रदेश के पदाधिकारी से बातचीत करेंगे तो निश्चित तौर से प्रदेश में चल रहे हैं घटनाक्रम पर चर्चा हो सकती है अभी से लेकर कई नेताओं की हवाइयां उड़ी हुई है।