Railway Track affected due to debris

भारी बारिश के कारण हरिद्वार–देहरादून रेलवे ट्रैक (Railway Track affected due to debris) पर मलबा आने से करीबन 38 ट्रेनी प्रभावित हुई है। मलबा हटाने का काम जारी है लेकिन हालात को देखते हुए आज कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं |

Railway Track affected due to debris

हरिद्वार–देहरादून रेलवे ट्रैक पर भीमगोड़ा काली मंदिर के पास 13 जुलाई गुरुवार को मलबा आने से करीबन 13 घंटे रूट बाधित रहा। जिसके कारण 38 ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से नही किया जा सका, जबकि 18 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। मलबे के कारण 11 ट्रेनों को बीच के स्टेशन पर ही रोकना पड़ा और 9 ट्रेनों को दूसरे स्टेशन से भेजा गया। आपको बता दें की सुबह 4 बजे रोका गया रेलवे ट्रैक को शाम करीब 5 बजे खोला गया।

शटल बस से यात्रियों को पहुंचा मंजिल पर | Railway Track affected due to debris

Railway Track affected due to debris
Railway Track affected due to debris

रेलवे ट्रैक पर मलबा आने से प्रभावित हुई ट्रेन के यात्रियों को हरिद्वार रेलवे प्रशासन ने शटल बस की सहायता से भेजा गया। रेलवे ने सुबह तीन ट्रेनों के 316 यात्रियों को सात शटल बस में बैठाकर रवाना किया।

खोली गई हेल्प डेस्क सेवा | Railway Track affected due to debris

Railway Track affected due to debris

रेलवे प्रशासन ने मॉनसून की वजह से प्रभावित हुई रेल यात्रा से यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर हेल्प डेस्क सेवा शुरू की है। हेल्प डेस्क सेवा के साथ ही रेलवे स्टेशन पर दो और टिकट काउंटर भी खोले गए है जहां प्रभावित ट्रेनों के यात्री टिकट खरीद और टिकट वापिस भी कर सकते है।

आज रंहेंगी यह ट्रेनें कैंसिल | Railway Track affected due to debris

Railway Track affected due to debris

शुक्रवार और शनिवार को कलिंगा एक्सप्रेस रहेगी निरस्त। जन शताब्दी आने और जाने दोनो ट्रेनें रहेंगी रद्द। मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार को रहेगी कैंसिल।

Also Check