UttarakhandLegislativeAssembly

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन चल रहा है। सदन में विपक्ष ने सदन में बैठे दो विधायक की सदस्यता को खत्म करने की मांग। हाल ही में निर्दलीय से भाजपा में शामिल हुए विधायकों पर उठाया सवाल।

Question raised on the membership of MLAs Pritam Panwar and Ram Singh Kaida in the House

शुक्रवार को विधानसभा में विपक्ष ने व्यवस्था के सवाल पर दल बदल का मुद्दा उठाया। विपक्ष के विधायक काजी निजामुद्दीन ने व्यवस्था के सवाल पर यह सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि प्रीतम सिंह पंवार और राम सिंह कैड़ा ने हाल ही भाजपा की सदस्यता ले है इन पर दलबदल कानून लागू होता है और यह सदस्य किस अधिकार से सदन में बैठे हैं। विपक्ष ने संसदीय नियमावली का हवाला देने हुए कहा कि सदन में सांसदीय परम्परा के उलंघन का लगाया आरोप। विपक्ष ने कहा कि प्रीतम सिंह और राम सिंह कैड़ा की सदस्यता रद्द होनी चाहिए।

screenshot 20211210 125357 whatsapp8651699698158304883

आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल में विपक्ष के विधायक काजी निजामुद्दीन ने व्यवस्था के प्रश्न पर सदन में बैठे दो ऐसे विधायकों की सदस्यता पर सवाल उठाए जोकि अपना दल बदल कर भजापा में शामिल हो चुके हैं। काजी निजामुद्दीन ने व्यवस्था के प्रश्न पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि विधानसभा की संसदीय नियमावली के नियमों के तहत जब कोई सदस्य दल बदल करता है तो उस पर दल बदल कानून लागू होता है ।

img 20211210 wa00254033532073937216323

इस मामले पर पीठ पर बैठ विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कि आपका विषय को संज्ञान ले लिया गया है और इस विषय पर विपक्ष को कहा गया कि वह विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष में आकर अलग से बात करें। इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस विषय पर याचिका एक उनके संज्ञान में आई है जिस पर विचार चल रहा है साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जैसे कि दोनों पक्षों से जवाब आएगा और उसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Also Check