Pushpa's Allu Arjun is in UttarakhandPushpa's Allu Arjun is in Uttarakhand

Pushpa पुष्पा मूवी के अल्लु अर्जुन किरदार में इतने डूब गए थे कि खुद को डिटॉक्स करने के लिए उत्तराखंड की शांत वादियों में आये हैं।

Pushpa’s Allu Arjun is detoxifying himself in Uttarakhand

Pushpa the rise के अल्लु अर्जुन देवभूमी के वादियों में

img 20220225 wa00302859538106218807822

pushpa the rise बॉलीवुड और फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर 300 करोड़ की कमाई कर चुकी पुष्पा द राइज फ़िल्म के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों उत्तराखंड की वादियों में खुद को डिटॉक्स कर रहे हैं। पुष्पा मूवी के स्टार अल्लू अर्जुन गुरूवार को देहरादून जोलीग्रांट पर पहुंचे इस दौरान व्यवसायी नितिन पुंडीर ने एयरपोर्ट पर बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान एयरपोपोर्ट पर कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और उनके साथ फोटो खिंचवाने की जिद्द करने लगे। तो वहीं इस दौरान कारोबारी नितिन पुंडीर ने उनको रिसीव किया।

अल्लू अर्जुन टिहरी में यहां कर रहे खुद को डिटॉक्स

img 20220225 wa00313078908702163432843

आपको बता दें कि पुष्पा द राइजिंग स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड की शांत वादियों में खुद को डिटॉक्स कर रहे हैं। दरअलस पुष्पा फ़िल्म के दौरान सुपरस्टार पुष्पा के किरदार में इतने डूब गए थे कि अब उन्हें खुद को डिटॉक्स करने की जरूरत पड़ रही है और वह अगले 4 से 5 दिनों तक नरेंद्र नगर में मौजूद होटल आनंदा ने खुद को अकेला रखकर और खुद बाकी सारी सामाजिक संपर्कों को काटकर डिटॉक्स हो रहे हैं। इस दौरान वह ना तो किसी से मिलेंगे ना ही फोन पर किसी से संपर्क करेंगे। वह केवल मेडिटेशन और ध्यान के जरिए खुद को डिटॉक्स करेंगे तो वहीं इसके बाद अपना आगे का शेड्यूल तय करेंगे।