सोमवार 1 मार्च से गैरसैंण भराड़ीसैंण में बजट सत्र 2021-22 को शुरुवात हुई, पहले दिन सरकार की उपलब्धियों से भरा राज्यपाल का अभिभाषण सदन में पढ़ा गया तो वहीं विपक्ष ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया। तो वहीं देहरादून में कांग्रेस ने विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए ताला लगाने की कोशिश की ओर भराड़ीसैंण में घाट मोटर मार्ग को लेकर महीनों से धरने पर बैठे ग्रामीणों ने भराड़ीसैंण में उग्र प्रदर्शन किया और हालात इतने बेकाबू हुए की प्रदर्शन में मौजूद बुजुर्ग महिलाओं पर आन पड़ी।
1st Day Uttarakhand budget sesson 2021-22
https://www.instagram.com/p/CL4DsCclfdB/?igshid=isf9i9hrst2a
सुबह 11 बजे सदन में राज्यपाल ने पढ़ा 27 पन्नो को अभिभाषण
सोमवार 1 मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में पहले दिन सबसे पहले राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में परेड की सलामी ली और उसके बाद शुरू हुए बजट सत्र में सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण पढा गया। राज्यपाल का 27 पन्नो का अभिभाषण तकरीबन 2 घंटे चला जिसमें सरकार की 4 साल की उपलब्धियों के साथ साथ सरकार द्वारा कोविड के दौरान किये गए प्रयासों और प्रदेश में रोजगार को लेकर किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। राज्यपाल के अभिभाषण में प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न सेक्टर में लाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अलावा अगले एक साल में सरकार के बचे हुए कार्यकाल में सरकार की रणनीति को लेकर भी जानकारी दी गयी।
विपक्ष ने अभिभाषण को बताया झूठ का पुलिंदा, किया भहिष्कार
राज्यपाल का अभिभाषण को लेकर जहां एक तरफ सत्ता पक्ष ने इसे पिछले 4 सालों की उपलब्धियों को बताया तो वही विपक्ष की तरफ से राज्यपाल के अभिभाषण को पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा बताया गया। विपक्ष के उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा ने आरोप लगया कि पहली दफा ऐसा हुआ कि राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होने के बाद जब विपक्ष ने हंगामा किया तब अभिभाषण की प्रति विपक्ष को दी गई। यही नहीं करण मेहरा का यह भी कहना है कि इस अभिभाषण में सरकार के पिछले 4 सालों के बारे में कुछ भी नहीं है इसके अलावा को कोविड से उभर रहे राज्य के संबंध में ना तो रोजगार की बात है ना फिर लोगों की आजीविका को लेकर बजट अभिभाषण में कुछ कहा गया है। विपक्ष के विधायकों का कहना था कि यह सदन की परंपरा रही है कि बजट अभिभाषण की प्रतिलिपि अभिभाषण से पहले विधायकों को दी जाती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया और अभिभाषण शुरू होते ही विपक्ष ने वाक आउट कर दिया।
देहरादून में कांग्रेसियों ने लगाया विधानसभा में ताला
विपक्ष का हंगामा सदन के अंदर तक ही सीमित नही रहा। इधर देहरादून में कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर उपाध्याय, गरिमा दसौनी सहित दर्जनों कांग्रेसियों ने देहरादून में स्थित विधानसभा भवन में यह कहकर ताला लगाने का प्रयास किया कि पूरी सरकार गैरसैण में है तो देहरादून के विधानसभा भवन को ताला लगा दिया जाए। कोंग्रेस का यह प्रदर्शन देहरादून में कांग्रेस भवन से निकलकर रिस्पना पुल स्थित विधानसभा तक गया जहां सभी कांग्रेसियों द्वारा जम कर प्रदर्शन किया गया। किशोर उपाध्याय ने विधानसभा में ताला लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस बल द्वारा उन्हें रोक दिया गया।
भराड़ीसैण में घाट के ग्रामीणों ने पर पुलिस का लाठीचार्ज, ग्रामीण महिलाएं गिर पड़ी सड़कों पर।
बजट सत्र के पहले दिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली तस्वीरें देर शाम सामने आई जंहा एक तरफ एक महिला ने सदन के भीतर बजट भाषण पढ़ा तो वहीं दूसरी तरफ सदन के बाहर महिलाओं पर लाठी चार्ज की तस्वीरें शोसल मीडिया पर वायरल हुई। दरसल थराली विधानसभा के घाट क्षेत्र में पिछले कई महीनों से सड़क चौड़ीकरण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों ने मौके को देखते हुए भराड़ीसैंण कूच का प्रयास किया और सेकड़ो ग्रमीणों ने उग्र प्रदर्शन कर सुरक्षा व्यवस्था की नीव हिला दी। ग्रामीणों का प्रदर्शन इतना उग्र था कि पुलिस बल को इस प्रदर्शन को रोकना भारी पड़ गया। सेकड़ो की तादात में पहुंचे ग्रामीणों को रोकने के लिए पहले पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया लेकिन इस से भी प्रदर्शन कमजोर नही हुआ और भीड़ और बढ़ती गई।बाद में आंदोलन इतना बढ़ गया कि पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी इस दौरान वंहा ग्रामीणों के ऊपर लाठी फटकारी गयी। वंहा स्थित लोगों द्वारा खींची गई तस्वीरों में लोगों की पिटाई भी होती नजर आयी और इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि प्रदर्शन में मौजूद बुजुर्ग ग्रामीण महिलाएं भी सड़क पर गिर पड़ी और उनके ऊपर भी लाठी फटकारी गयी तो वहीं इसके बाद प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया।
भाराड़ीसैण के देवालखाल पर हुए प्रदर्शनकारी और ग्रामीणों की झड़प, लाठीचार्ज और पथराव की विडियो–