AmitShahUttarakhandVisit

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिहाज से केंद्रीय मंत्री अमित शाह का देहरादून दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान अमित शाह जनसभा को भी संबोधित करेंगे, भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, कोर ग्रुप की बैठक लेंगे और संतों से भी मुलाकात करेंगे।

Program Schedule of Union Home Minister Amit Shah’s visit to Uttarakhand Dehradun on 30 October 2021

केंद्रीय गृहमंत्री कल, शनिवार 30 अक्टूबर को देहरादून दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह सहकारिता विभाग की घसियारी योजना की शुरुआत करेंगे और उसके बाद प्रदेश पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। तो वहीं इसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय पर शाह कोर ग्रुप की बैठक खुद लेंगे। सूत्रों की माने तो कल कुछ नेताओं की क्लास लगनी तय है जिसमें वो लोग हो सकते हैं जो पिछले लंबे समय से विवादों में बने हुए और जम कर पार्टी की छीछालेदर करवा रहे हैं। इसके बाद अमित शाह हरिद्वार में संतों से मुलाकात करेंगे और देर शाम वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

अमित शाह का पल-पल का शेड्यूल

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह ठीक 10:45 बजे इंडियन एयर फोर्स के हवाई जहाज से देहरादून जौली ग्रांट हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे।
  • जौलीग्रांट से अमित शाह ठीक 10:50 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और 11:05 पर गढ़िकैंट स्थित जीटीसी हेलीपैड पर लैंड करेंगे।
  • जीटीसी हेलीपैड से 11:10 बजे अमित शाह का काफिला सड़क मार्ग से होकर ठीक 11:20 पर बन्नू स्कूल रेस कोर्स में स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11:25 से 12:30 बजे तक सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम घस्यारी योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • 12:30 बजे अमित शाह का काफिला बन्नू स्कूल रेस कोर्स से निकलकर 12:35 पर सर्वे चौक पर मौजूद आईआरडीटी पहुँचेगा।
  • आईआरडीटी सभागार में गृह मंत्री अमित शाह 12:40 से 1:25 तक उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
  • 1:30 बजे अमित शाह सर्वे चौक आईआरडीटी सभागार से अपने काफिले के साथ रवाना होंगे और 12:35 पर बलबीर रोड पर मौजूद भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचेंगे।
  • भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर अमित शाह 1:30 से 2:00 तक भोजन पर रहेंगे।
  • इसके बाद 2:00 से 3:00 तक बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश कार्यालय पर रखी गई है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद कोर ग्रुप की बैठक लेंगे और इस दौरान वह कई लोगों की क्लास भी लगाएंगे। जिसके बाद 3:00 बजे अमित शाह प्रदेश कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड के लिए रवाना हो जाएंगे।
  • जीटीपी हेलीपैड से अमित शाह बीएसएफ के हेलीकॉप्टर द्वारा 3:12 पर उड़ान भरेंगे और ऋषिकेश रायवाला स्थित मिलिट्री स्टेशन हेलीपैड पर 3:50 पर लैंड करेंगे।
  • ऋषिकेश रायवाला मिलट्री स्टेशन हेलीपैड पर लैंड करने के बाद अमित शाह सड़क मार्ग से अपने काफिले के साथ ठीक 4:00 बजे हरिद्वार शांतिकुंज में स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में पहुंचेंगे।
  • हरिद्वार शांतिकुंज में स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय में अमित शाह 4 बजे से लेकर 5:30 बजे तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
  • इसके बाद अमित शाह 5:45 से लेकर 6:45 तक पूरे एल घण्टे तक हरिद्वार के हरिहर आश्रम में संतो से मुलाकात करेंगे
  • संतो से मुलाकात करने के बाद 6:45 पर अमित शाह अपने काफिले के साथ जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 7:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंडियन एयरपोर्ट के हवाई जहाज से वापिस दिल्ली लौट जाएंगे।
Screenshot 20211029 220156 Office
Screenshot 20211029 220238 Office