उत्तराखंड राजभवन से ऐसे गरीब मेधावी छात्रों को मदद की जा रही है जो कि हायर एजुकेशन या फिर टेक्निकल कोर्स के लिए पढ़ना चाहते हैं लेकिन फीस भरने में असमर्थ है।
Poor meritorious students will get financial help from Uttarakhand Raj Bhavan
उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड के उन सभी गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं का जिम्मा उठाया है जोकि फीस देने में असमर्थ है। बीते रोज मंगलवार को उत्तराखंड राजभवन से एक आदेश जारी हुआ है। जिसमें कि ऐसे सभी उत्कृष्ट और मेधावी छात्रों को मदद करने की बात कही गई है जो कि पढ़ने में तेज है, और किसी भी तरह का एंट्रेंस एग्जाम निकाल चुके हैं। लेकिन एडमिशन और आगे की पढ़ाई के लिए उनके पास पैसा नहीं है तो ऐसे छात्र उत्तराखंड राजभवन मैं फीस के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तराखंड राजभवन से ऐसे छात्रों को फीस के लिए आर्थिक मदद की जाएगी ताकि वह अपनी हायर एजुकेशन जारी रख पाए।
ऐसे करें फीस के लिए अप्लाई
ऐसे मेधावी छात्र जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है और मेडिकल, इंजीनियरिंग के अलावा किसी भी तरह के हायर एजुकेशन के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। लेकिन वो आर्थिक रूप से कमजोर है या वह अपनी फीस भरने में असमर्थ है तो अपनी अरदास राजभवन तक पहुंचा सकते हैं उन्हें वंहा से मदद मिलेगी। इसके लिए ऐसे छात्रों को अपनी एप्लिकेशन के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स सेल्फ अटेस्ट करके उत्तराखंड राजभवन को भेजना होगा और यह 6 दिसम्बर 2021 से पहले भेजना होगा। डाक्यूमेंट्स में एंट्रेंस एग्जाम या फिर एडमिशन प्रमाण पत्र, पिछली मार्कशीट, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक की फोटो कॉपी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल नंबर 6 दिसंबर 2021 तक देहरादून गढ़ी कैंट स्थित राजभवन में राज्यपाल सचिवालय, उत्तराखंड, न्यू कैंट रोड देहरादून में जमा कर सकते हैं।